केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने देशभर में सात पीएम मित्रा पार्क स्वीकृत किए हैं जिनमें मध्यप्रदेश में भैंसोला का टेक्सटाइल पार्क भी शामिल है। यहां कपास से धागा और कपड़े बनाने से लेकर तैयार वस्त्रों की बिक्री और निर्यात का काम भी होगा। इंदौर संभाग के धार जिले में बदनावर के पास स्थित यह जगह टेक्सटाइल पार्क के लिए सर्वाधिक अनुकूल मानी गई है।
यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा एक और बड़ा एयरपोर्ट, नए हवाई अड्डे के लिए एएआई ने शुरु किया सर्वे संभागायुक्त दीपक सिंह यहां इंदौर रेंज के आईजी अनुराग, कलेक्टर प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया। संभागायुक्त ने अब तक हुए कार्यों की स्थिति जानी और प्रगति देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
एमपीआईडीसी के आधिपत्य की जमीन पर साकार हो रही इस परियोजना की अनुमानित लागत 1670 करोड़ रुपए है। इसके लिए केंद्र सरकार 500 करोड़ रुपए देगी। पार्क के लिए केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एक एसपीवी बनाई गई है। इसमें राज्य सरकार की 51 प्रतिशत और केंद्र सरकार की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
टेक्सटाइल पार्क में निवेश के लिए 19 इकाइयां रुचि जता चुकी हैं। करीब 6 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। टेक्सटाइल एवं गारमेंट सेक्टर में 90 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी महिलाएं होंगी।