उल्लेखनीय है कि शासन की ओर से धमतरी नगर निगम को कुल 4 हजार 670 पीएम आवास की स्वीकृति मिली है। केन्द्र सरकार की लक्ष्य के मुताबिक इन आवासों का काम हर हाल में वर्ष-2023 में पूरा करना था, लेकिन कोरोना काल के चलते योजना का काम गड़बड़ा गई। (chhattisgarh news) शासन स्तर पर ही किश्त की राशि नहीं आने से शहर के सभी 40 वार्डो में हितग्राही परेशान हो रहे हैं। बार-बार नगर निगम दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। (cg news) आवास स्वीकृत होने के बाद भी पहली किश्त की राशि नहीं आने पर निगम पहुंची जालमपुर की सुनीता देवांगन, सरोज देवांगन ने कहा कि निगम वर्कआर्डर तो दे दिया है, लेकिन पहली किश्त नहीं डाली है। (cg hindi news) ऐसे में काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि निगम प्रशासन की ओर से किश्त की राशि बराबर समय पर डाल दिया जाए तो मानसून सक्रिय होने से पहले उनका आवास बन सकता है।
जोधापुर के समारू राम, सोरिद के राजा साहू का कहना है कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उनका खुद का घर हो। कच्ची झोपड़ी को पक्का बनाकर देने के लिए पीएम आवास योजना लागू हैं, लेकिन धमतरी शहर में योजना का काम बेहद धीमी गति से चल रही है। किश्त समय पर जारी नहीं करने के कारण आज भी कई आवास अधूरा पड़ा हुआ है। (chhattisgarh news) उन्होंने महापौर-कमिश्नर से पहली, दूसरी और तीसरी किश्त की राशि समय पर जारी करने की गुहार लगाई है, ताकि गरीबों का सपनों का घर तैयार हो जाए। उल्लेखनीय है कि शहर में पीएम आवास के लिए 2 लाख 28 हजार रुपए दिया जाता है। इसी राशि में लेट-बाथ की राशि भी संलग्न है।
873 आवास अप्रारंभ निगम सूत्रों के अनुसार शहर में 4 हजार 670 पीएम आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से अब तक 2 हजार 591 आवास का काम पूरा हो चुका है। 1 हजार 206 आवास का काम प्रगतिरत हैं, जबकि 873 आवास का काम अब तक शुरू ही नही हुआ हैं। (cg hindi news) अब तो बारिश का मौसम भी आ गया है। ऐसे में इस साल के अंत तक काम नहीं हो पाएगा। निगम सूत्रों के अनुसार काम में विलंब को देखते हुए अब तक दिसंबर-2024 तक पीएम आवास का काम हर हाल में पूरा करने की बात कही जा रही है।