scriptसांप के काटने के बाद बिल्कुल नहीं करें ये गलती, यहां अब तक 250 लोगों की हो गई है मौत | Snake bite case in cg: 250 peoples death by snake bite in dhamtari | Patrika News
धमतरी

सांप के काटने के बाद बिल्कुल नहीं करें ये गलती, यहां अब तक 250 लोगों की हो गई है मौत

Snake Bite case in CG: पिछले 9 सालों का आंकड़ा देखें, तो अब तक 250 लोगों की अकाल मौत(Died) हो चुकी है।

धमतरीJul 16, 2019 / 04:17 pm

चंदू निर्मलकर

Snake Bite case

सांप के काटने के बाद बिलकुल नहीं करें ये गलती, यहां अब तक 250 लोगों की हो गई मौत

धमतरी. मानूसन (Monsoon) शुरू होने के साथ ही सर्पदंश (Snake Bite case in CG) से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। एक आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले (Dhamtari) में सांप के काटने (Snake bite) से 90 फीसदी लोगों की मौतें हो गई है। ये सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास और सांप के संबंध में सही जानकारी नहीं होने की वजह से हो रही है। पिछले 9 सालों का आंकड़ा देखें, तो अब तक 250 लोगों की अकाल मौत हो चुकी है।

वनांचल क्षेत्रों मेंं मितानिनों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है, जो ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। सर्पदंश से पीडि़त होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रेरित किया जाता है।

डॉ डीके तुर्रे, सीएमएचओ

Snake bite case से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें

Hindi News / Dhamtari / सांप के काटने के बाद बिल्कुल नहीं करें ये गलती, यहां अब तक 250 लोगों की हो गई है मौत

ट्रेंडिंग वीडियो