कालेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बीएससी भाग तीन का पहला पर्चा 5 मार्च को भू-विज्ञान, सूक्ष्मजीवविज्ञान-प्रथम का पर्चा होगा। 7 मार्च को बीएससी भाग दो भू-विज्ञान, सूक्ष्मजीवविज्ञान-द्वितीय का पर्चा होगा। परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। इसके लिए कालेज प्रबंधन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
बैठक व्यवस्था सहित छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी बनाई जा रही है। नकल प्रकरण पर अंकुश लगाने के लिए उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया जाएगा। स्नातक स्तर की परीक्षा द्वितीय पॉली में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा के लिए भी यही समय निर्धारित है।
दो दिन के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश इधर परीक्षा को लेकर पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी द्वारा इस यूनिवर्सिटी संबद्ध सभी कालेजों को प्रस्तावित समय-सारिणी का परीक्षण कर दो दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। पीजी कालेज प्रबंधन, गर्ल्स कालेज समेत अन्य कालेजों में जल्द ही बैठक कर इस पर चर्चा की जाएगी। प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद जल्द ही मुख्य वार्षिक परीक्षा को लेकर वास्तविक सारिणी की घोषणा होगी। हालांकि छात्र-छात्राएं संभावित समय-सारिणी के अनुसार ही अपनी तैयारी कर रहे हैं।