CG News: अधिकांश स्कूलों में 80 प्रतिशत से अधिक कोर्स पूरा
प्री-बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र माध्यमकि शिक्षा मंडल के आदेश अनुसार जिला
शिक्षा विभाग जिला स्तर पर ही तैयार कर रहा है। प्रश्न पत्रों में ब्लू प्रिंट के आधार पर विकल्प वाले प्रश्नों के अलावा लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को भी शामिल किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी के संबंध में पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यो की बैठक हुई, जिसमें बताया गया कि अधिकांश स्कूलों में 80 प्रतिशत से अधिक कोर्स पूरा करा लिए गए हैं। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है।
शिक्षक वाट्स एप ग्रुप से छात्रों को दें रहे उत्तर
वहां अतिरिक्त क्लास लगाकर अन्य शिक्षक उस विषय को पढ़ा रहे हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं का अलग से वाट्स एप ग्रुप भी बनाया गया है। इस ग्रुप के माध्यम से शिक्षक सीधे छात्र-छात्राओं से संवाद कर रहे हैं। पांच साल पुराने अनसाल्ड पेपर को भी हल कराया जा रहा है। साथ ही अलग से नोट्स भी तैयार कराया गया है। जिन छात्रों को प्रश्नों को लेकर डाउट हैं। शिक्षक वाट्स एप ग्रुप से छात्रों को उत्तर दे रहे हैं। शिक्षकों पर गिर सकती है कार्रवाई गाज भी
डीईओ, टीआर जगदल्ले: माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश पर प्री-बोर्ड और मुख्य परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। आंकलन परीक्षा की भी समीक्षा की गई है। प्राचार्यों को कमजोर बच्चों पर फोकस करने कहा गया है।
मिशन अव्वल के अंतर्गत प्रथम सत्र से लेकर दिसंबर माह तक हुए आंकलन परीक्षा में कितने बच्चों ने 80 से 100 अंक प्राप्त किया। कितने 30 से 40 प्रतिशत अंक पाए। सहित कमजोर बच्चों की अलग से श्रेणी तैयार किया गया है। इन बच्चों पर शिक्षकों को पढ़ाई में विशेष फोकस करने के लिए कहा गया है। प्री-बोर्ड परीक्षा पश्चात पुन: प्राचार्यों और शिक्षकों के कार्यों की समीक्षा होगी। कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन शिक्षकों पर कार्रवाई गाज भी गिर सकती है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
CG News: छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, रायपुर (
CGBSE) द्वारा 10 जनवरी से पूरे राज्य में सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट आयोजित करेगा। सीजीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। यह परीक्षाएं 31 जनवरी तक राज्य भर में सीजी बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।