Mob Lynching: पिटाई जारी रखी और युवक की मौत
बता दें कि कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसिदा में रविवार की मध्यरात्रि लगभग 1.30 बजे गांव के कार्तिकेय पटेल (19) पिता तुलसीराम पटेल को निकालकर आदिवासी पारा ले गए। यहां 13 लोगों ने लाठी-डंडे से करीब 4 घंटे तक पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 10 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। जिस युवक की पिटाई की गई थी उसका नाम कार्तिक पटेल बताया जा रहा है। वह 19 साल का था। पीड़ित युवक के माता पिता आरोपियों के आगे हाथ पांव जोड़ रहे थे। उसके बाद भी पिटाई करने वालों का कलेजा नहीं पसीजा। उन्होंने उसकी पिटाई जारी रखी और युवक की मौत हो गई।
पिटाई कांड के बाद पीड़ित युवक अस्पताल में
Mob Lynching: रात दो बजे से पिटाई की शुरू: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने रात दो बजे कार्तिक पटेल को उसके गांव से उठाया। उसके बाद वह उसे गांव के चौक के पास ले गए। यहां 10 से 12 लोग उसको पीटते रहे। सोमवार सुबह उसे अधमरे हालत में छोड़ दिया। पिटाई कांड के बाद पीड़ित युवक के परिजन उसे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में ओंकार साहू की रिपोर्ट पर आरोपी भीखम साहू, नोहर साहू, बुधेश्वर साहू, प्रेमू साहू, डोमेश कुमार, किशन साहू, बिरेन्द्र साहू, तोरण साहू, रामनाथ साहू, रमेशर साहू, भानबाई साहू, गीतांजलि साहू, शशिकला साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 115 (2), 191 (2), 296 (बी), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।