scriptपत्रिका रक्षा कवच अभियान के चलते डाक्टर ठगी से बचा, सतर्कता जरुरी.. | Doctor saved from fraud due to Patrika Raksha Kavach campaign | Patrika News
धमतरी

पत्रिका रक्षा कवच अभियान के चलते डाक्टर ठगी से बचा, सतर्कता जरुरी..

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: धमतरी के करेली में बड़ी सायबर फ्राड करने वाले हर जगह सक्रिय है। ऐसे ठग लोगों को फोन लगाकर अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बना रहे हैं।

धमतरीJan 06, 2025 / 01:53 pm

Shradha Jaiswal

Patrika Raksha Kavach
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के धमतरी के करेली में बड़ी सायबर फ्राड करने वाले हर जगह सक्रिय है। ऐसे ठग लोगों को फोन लगाकर अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बना रहे हैं। पत्रिका ऐसे ठगी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। पत्रिका रक्षा कवच अभियान के चलते एक बार फिर डाक्टर ठगी का शिकार होते बचा।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम से सुरक्षा पर सेमिनार, देखें तस्वीरें

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: लोग हो रहे जागरूक..

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ग्राम करेली बड़ी निवासी डॉ. डोमेश्वर साहू पिता केवल साल को रविवार सुबह 10 बजे अनजान नंबर से काल आया। अनजान व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि आप ने अनर्गल वीड़ियों सोशल मीडिया के जरिए देखा और कइयों को भेजा है। कुछ लोगों ने तुहारे खिलाफ रिपोर्ट भी लिखवाई है। आपको 6 वर्ष की सजा और 4 लाख जुर्माना होगा। जेल जाने से बचना है तो 3 लाख रूपए देना पडे़गा।
डॉ. डोमेश्वर साहू ठग के झांसे में नहीं आया और कहा कि मैने कोई अश्लील वीड़ियों न देखी है और न ही सोशल मीडिया में वायरल किया है। मै आपके झांसे में नहीं आने वाला कहते ही ठग ने फोन काट दिया। इस तरह जागरूकता के चलते डॉ. डोमेश्वर साहू सायबर ठगी से बच गए।

न दें बैंक डिटेल

सीएसपी नेहा पवार ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों से कभी भी गोपनीय डिटेल फोन काल के माध्यम से नहीं मांगती। यदि ऐसा कोई काल आए तो इसे इग्नोर करना चाहिए। अनजान वीड़ियों काल से बचना चाहिए। आज कल ऐसे ही वीड़ियों काल के जरिए ठगी करने के मामले आ रहे। इस मामले में भी हमें सर्तक रहना चाहिए। डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है। इससे बचकर रहना चाहिए।

पत्रिका की खबरों ने किया जागरूक

डॉ. डोमेश्वर साहू ने बताया कि वह पत्रिका का नियमित पाठक है। पत्रिका अखबार में रोज ऐसे ठगी से बचने संबधी खबरे प्रकाशित हो रही है। सायबर ठगी से बचने के प्रयास भी बताए जा रहे। ठग का कॉल आते ही वह समझ गया था। डरने के बजाए सतर्क रहा, जिसके चलते ठगी से भी बचा। इसके लिए उन्होने पत्रिका को भी धन्यवाद कहा।

Hindi News / Dhamtari / पत्रिका रक्षा कवच अभियान के चलते डाक्टर ठगी से बचा, सतर्कता जरुरी..

ट्रेंडिंग वीडियो