CG News: ई-प्रिजन पोर्टल से करा सकेंगे पंजीयन
जेल में बंद बंदियों से मुलाकात के लिए एक दिन का समय निर्धारित रहता है। कई बार दूर-दराज से आने वाले परिजन मुलाकात नहीं कर पाते। इसके लिए शासन ने ऑनलाइन पंजीयन सुविधा शुरू कर दी है। ई-प्रिजन पोर्टल पर मुलाकातियों, परिजनों को मोबाइल से
ऑनलाइन प्री-रजिस्टर्ड करने की सुविधा दी गई है।
ई-मुलाकात में रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेब ब्राउजर में जाकर एनपीआईपी या ई-मुलाकात सर्च कर लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरनी है। प्रमुख रूप से नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, लिंग, संबंध, पहचान पत्र, ई-मेल और मुलाकात का दिनांक देना होगा।
इस संबंध में सहायक जेलर एनके डहरिया ने बताया कि सप्ताह में एक दिन मुलाकात का अवसर मिलता है। ऑनलाइन सुविधा से अनेक परिजनों को राहत मिलेगी। वहीं ऐसे परिजन जो हाईटेक नहीं है। या
ऑनलाइन सिस्टम से अनजान है उनके लिए ऑफलाइन की प्रक्रिया जारी रहेगी।