scriptअब बंदियों से मुलाकात के लिए नहीं होगी दिक्कत, ई-पोर्टल से करा सकेंगे रजिस्ट्रशन | Now there will be no problem in meeting prisoners | Patrika News
धमतरी

अब बंदियों से मुलाकात के लिए नहीं होगी दिक्कत, ई-पोर्टल से करा सकेंगे रजिस्ट्रशन

CG News: धमतरी जेल मुख्यालय एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश पर जेलों में परिरूद्ध बंदियों से फिजिकल मुलाकातियों, परिजनों का ऑनलाइन एंट्री ई-प्रिजन पोर्टल पर अनिवार्य किया गया है।

धमतरीJan 03, 2025 / 01:52 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जेल मुख्यालय एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश पर जेलों में परिरूद्ध बंदियों से फिजिकल मुलाकातियों, परिजनों का ऑनलाइन एंट्री ई-प्रिजन पोर्टल पर अनिवार्य किया गया है। इस सुविधा से दुरूस्त क्षेत्रों में रहने वाले परिजन ऑनलाइन पंजीयन कराकर संबंधित बंदी से आसानी से मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: ई-प्रिजन पोर्टल से करा सकेंगे पंजीयन

जेल में बंद बंदियों से मुलाकात के लिए एक दिन का समय निर्धारित रहता है। कई बार दूर-दराज से आने वाले परिजन मुलाकात नहीं कर पाते। इसके लिए शासन ने ऑनलाइन पंजीयन सुविधा शुरू कर दी है। ई-प्रिजन पोर्टल पर मुलाकातियों, परिजनों को मोबाइल से ऑनलाइन प्री-रजिस्टर्ड करने की सुविधा दी गई है।
ई-मुलाकात में रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेब ब्राउजर में जाकर एनपीआईपी या ई-मुलाकात सर्च कर लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरनी है। प्रमुख रूप से नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, लिंग, संबंध, पहचान पत्र, ई-मेल और मुलाकात का दिनांक देना होगा।
इस संबंध में सहायक जेलर एनके डहरिया ने बताया कि सप्ताह में एक दिन मुलाकात का अवसर मिलता है। ऑनलाइन सुविधा से अनेक परिजनों को राहत मिलेगी। वहीं ऐसे परिजन जो हाईटेक नहीं है। या ऑनलाइन सिस्टम से अनजान है उनके लिए ऑफलाइन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Hindi News / Dhamtari / अब बंदियों से मुलाकात के लिए नहीं होगी दिक्कत, ई-पोर्टल से करा सकेंगे रजिस्ट्रशन

ट्रेंडिंग वीडियो