scriptCG News: गौ विज्ञान परीक्षा में 1.10 लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, 4 जनवरी को होगा आयोजित | CG News: 1.10 lakh students will appear in the Cow Science exam | Patrika News
धमतरी

CG News: गौ विज्ञान परीक्षा में 1.10 लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, 4 जनवरी को होगा आयोजित

CG News: धमतरी जिले में छत्तीसगढ़ गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति जागृति मंडल रायपुर द्वारा प्रदेशभर में सरकारी एवं निजी स्कूलों में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

धमतरीJan 03, 2025 / 01:32 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में छत्तीसगढ़ गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति जागृति मंडल रायपुर द्वारा प्रदेशभर में सरकारी एवं निजी स्कूलों में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। धमतरी जिले के परीक्षा प्रमुख विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गौ विज्ञान परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में एक लाख दस हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे। धमतरी जिले के 10000 छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में बैठने के लिए पंजीयन कराया है।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

प्रथम चरण की परीक्षा 4 जनवरी को

परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रत्येक जिलों में जिला परीक्षा प्रमुख बनाया गया है। धमतरी जिला परीक्षा प्रमुख विनोद कुमार पांडेय, प्राचार्य ज्ञान अमृत विद्यालय धमतरी सहित प्रत्येक ब्लॉक में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। धमतरी ब्लॉक से राकेश कुमार साहू व्याख्याता भोथली, कुरूद ब्लाक से कुलेश्वर सिन्हा, बीआरसीसी एवं रामदयाल साहू व्याख्याता आत्मानंद स्कूल, मगरलोड से आत्माराम साहू, व्याख्याता एवं नगरी ब्लाक से राजेश तिवारी प्रभारी प्राचार्य घठुला को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को गौ धर्म एवं विज्ञान ग्रंथ का वितरण किया गया है। परीक्षा में इस ग्रंथ से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए व्यवस्था बनाने में लक्ष्मण राव मगर, गजेंद्र पटेल, तरुण भांडे, बसंत गजेंद्र, सोमन साहू, पवन साहू सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं।

3 ग्रुप में होगी परीक्षा

गौ विज्ञान परीक्षा तीन ग्रुप में होगी। ग्रुप में छठवीं से आठवीं तक, बी ग्रुप में 9वी से 12वीं तक एवं सी ग्रुप में महाविद्यालय स्तर के परीक्षार्थी शामिल होंगे। गौ विज्ञान परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण होगी। जिले के पंजीकृत छात्रो की प्रथम चरण की परीक्षा स्वयं के विद्यालय एवं महाविद्यालय में 4 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।
द्वितीय चरण की परीक्षा 11 जनवरी से 19 जनवरी के मध्य जिला केंद्र में होगी एवं तृतीय चरण के परीक्षा रायपुर में आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। द्वितीय चरण की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान वाले छात्रों को क्रमश: 5100, 3100, 1100 की राशि, गौ उत्पाद किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Dhamtari / CG News: गौ विज्ञान परीक्षा में 1.10 लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, 4 जनवरी को होगा आयोजित

ट्रेंडिंग वीडियो