scriptCG Crime News: असामाजिक तत्वों ने मचाया आतंक, यात्री बस रोकी, पिकअप में लगाई आग, मचा बवाल | CG Crime news: Anti-social elements created terror, two arrested | Patrika News
धमतरी

CG Crime News: असामाजिक तत्वों ने मचाया आतंक, यात्री बस रोकी, पिकअप में लगाई आग, मचा बवाल

CG Crime news: शराब दुकान के सेल्समेन पोषण से मारपीट कर उसका मोबाइल लूटकर भाग गए। इसके बाद राहगीरों को हथियार लहराकर धमकाने लगे

धमतरीJan 01, 2025 / 06:18 pm

चंदू निर्मलकर

dhamtari crime news
CG Crime News: नगर पंचायत भखारा में सोमवार शाम को कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। हथियारों से लैस होकर राहगीरों को जमकर परेशान किया। शराब दुकान के सेल्समेन पोषण से मारपीट कर उसका मोबाइल लूटकर भाग गए। इसके बाद राहगीरों को हथियार लहराकर धमकाने लगे। यही नहीं सतनामी मोहल्ले में खड़ी एक पिकअप वाहन में आग लगा दी। भेंडरवानी के एक राहगीर से लूटपाट की गई। यात्री बस को रोककर लोगों को धमकाया गया।

CG Crime News: दो युवक गिरफ्तार

युवकों का घंटों उत्पात चलते रहा। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम रवाना हुई। इस दौरान राजिम, गुजरा के दो युवकों को गिरफ्तार किया। लूटपाट में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया। वहीं वारदात को अंजाम देने वाला मुय आरोपी बुग्गी अभी भी फरार है। मंगलवार को भी पुलिस इस आरोपी को ढूंढते रही। लोगाें ने बताया कि उत्पात मचाने वाले युवक बुग्गी नामक गैंग चलाते हैं। इसमें कुछ नशेड़ी व बटंचीबाज युवक शामिल हैं। इनमें से एक आरोपी पूर्व में एक अपराध के मामले में जेल भी जा चुका है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: मामूली विवाद में दो युवकों की दौड़ा-दौड़ा हत्या, तीन भाइयों सहित 6 गिरफ्तार

थाने के बाहर रोड जाम किया

असामाजिक तत्वों के आतंक से भखारा क्षेत्र के लोग सहम गए। महिलाओं सहित अन्य लोग घंटों दहशत में रहे। कुछ देर बाद गुस्साए लोगों ने भखारा थाना पहुंचकर शिकायत की। आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर थाने के बाहर मुय सड़क में ही बैठ गए। इससे यातायात भी प्रभावित हुई। पुलिस के आश्वासन बाद ग्रामीण शांत हुए और वापस लौटे।
एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि भखारा क्षेत्र में कुछ लोगों ने दहशत फैलाकर नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में भखार पुलिस ने दो लोगों को गिरतार किया है। अन्य की तलाश जारी है।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime News: असामाजिक तत्वों ने मचाया आतंक, यात्री बस रोकी, पिकअप में लगाई आग, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो