शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए सिहावा पुलिस ने बताया कि देवपुर निवासी बुजुर्ग सालिक राम चतुर्वेदी (50) की हत्या मामूली बात को लेकर हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक सालिक राम घर में अकेला रहता था। घटना दिनांक को मुकुंदपुर निवासी गौरव नेताम (19) पिता स्वर्गीय गोवर्धन रात के समय मृतक के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। इसका पता चलने पर पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया। कर्ड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
उसने बताया कि मृतक सालिक राम उसे देखकर गाली देते हुए कोलिहा, बिलई कहकर चिल्लाते जा रहा था। उसने आपत्ति जताते हुए कहा कि क्यों चिल्ला रहे हो तो उसने तुझे कह रहा हूं कहा। इतना सुनते ही गौरव तैश में आ गया और हाथ में रखे लोहे की नुकीली छड़ से मारने के लिए दौड़ाया। युवक ने गुस्से में आकर सालिक राम को उसके घर के अंदर किचन में ले गया और हत्या (Dhamtari Crime News) करने की नीयत से उसके गले में नुकीले छड़ से चार-पांच बार वार कर हत्या कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी गौरव नेताम के खिलाफ धारा 450, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
ऐसे मिली बुजुर्ग की मौत की जानकारी मृतक रोजाना सुबह टहलने के लिए निकलता था। टीआई लेखराम ठाकुर ने बताया कि इस बीच किराना दुकाना के पास आता था। गुरूवार को सुबह वह टहलने नहीं आया, जिस पर दुकानदार व आसपास के लोगों ने उसके घर जाकर देखा, तब घटना की जानकारी हुई। घर के (CG Crime News) कीचन में वह मृत पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।