शहर से लगे ग्राम लोहरसी में शनिवार को उस समय खुशियों की बहार आ गई, जब बलवंत राव पवार के तीनों बेटे-बेटियों का एक साथ
सरकारी नौकरी में चयन हो गया। शुक्रवार को जारी हुई पीएससी-2016 की फाइनल लिस्ट में खुशबू पवार और नेहा पवार को क्रमश: 19 और 20वां रैंक मिला है। उनका चयन डीएसपी रैंक में हुआ है। छोटी बहन नेहा ने भी पहली बार में ही यह परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित हो गई। बेटा शशांक पवार को भी व्यवहार न्यायालय राजनांदगांव में स्टेनोग्राफर के पद पर नियुक्ति के लिए कॉल लेटर मिला है।
खुशबू और नेहा बताती हैं कि वह रोजाना 15 से 16 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप और शिक्षकों को दिया है। खुशबू और नेहा ने कहा कि छोटी उम्र में ही उनका सपना प्रशासनिक अफसर बनने का था। कड़ी मेहनत और सटीम मार्गदर्शन और माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन से सफलता हासिल की है।
मेहनत का मिला फल
उल्लेखनीय है कि खुशबू, नेहा और शशांक के पिता स्वयं हेड मास्टर हैं। वर्तमान में वे आरंग ब्लाक के ग्राम घोरभट्ठी शासकीय प्राथमिक शाला में अपनी सेवा दे रहे हैं। बच्चों की सफलता से हेड मास्टर बलवंत राव पवार फूले नहीं समां रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों पर गर्व है। उनका कहना है कि तीनों बच्चे शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहे हैं। यह उनकी मेहनत का प्रतिफल मिला है।