TIK TOK को लेकर कोर्ट ने कहा- ‘अश्लील कल्चर बढ रहा, ऐप पर लगे लगाम’, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी पौड़ी गढ़वाल जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने यह गाना गया है। इसके माध्यम से वह सकारात्म रहने का संदेश देते नजर आ रहे हैं। गाने के बोल बड़े ही शांति और पॉजिटिव एनर्जी देने वाले हैं। रिकॉर्डिंग:— विजेंद्र राणा कैमरा एडिटिंग:— कमल रावत, निर्देशक:— अरुण हिमेश ने की है।
href="https://www.patrika.com/crime-news/delhi-violence-police-file-charge-sheet-tahir-hussain-master-mind-spent-1-3-crore-on-riots-6159415/" target="_blank" rel="noopener">दिल्ली दंगों पर खर्च हुए 1.3 करोड़ रुपए, चार्जशीट में पुलिस ने ताहिर हुसैन को बताया मास्टर माइंड
इस गीत को आप खुद भी दोहरा सकते है। इसके बोल इस तरह है।
”कहा तक ये मन को अंधेरे चलेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…
कभी सुख कभी दुख यही जिंदगी है, यह संक्रमण का मौसम घड़ी दो घड़ी है…
ये मुरझाए फूल कल गगर में खिलेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…
भले तेज कितना हो कोरोना का झोंका, मगर अपने मन में तू रख यह भरोसा…
खोए अमन चैन हमें फिर से मिलेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…
कहे कोई कुछ भी मगर सच यही है, आशा की किरण जो कहीं दिख रही है
एक दिन वो सच होके रहेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…
कहा तक ये मन को अंधेरे चलेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…,कभी तो ढलेंगे…कभी तो ढलेंगे…”
5 जून से 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होंगे महाप्रभु जगन्नाथ, सदियों से दे रहे हैं बीमारी में अलग रहने का संदेश
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अब तक कुल 1066 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। लेकिन यहां का प्रबंधन इतना अच्छा है कि विदेश से आए पर्यटकों ने यहां से वापस लौटने की जगह यहीं रहने का मन बनाया था। ऋषिकेश में विदेशी पर्यटक अभी भी योग सिखते दिखाई दे सकते हैं।