scriptFestival Special Train: राजस्थान के इन शहरों से यूपी-बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर रुकेगी | Festival Special trains will run from Rajasthan to UP-Bihar | Patrika News
दौसा

Festival Special Train: राजस्थान के इन शहरों से यूपी-बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर रुकेगी

Indian Railways: दशहरा, दीपावली व छठ पूजा पर राजस्थान से यूपी—बिहार के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है। जानिए ये ट्रेन कहां-कहां से चलेगी और कौन-कौनसे स्टेशन पर ठहराव होगा।

दौसाOct 07, 2024 / 03:08 pm

Anil Prajapat

Dausa News: रेलवे की ओर से आगामी दशहरा, दीपावली व छठ पूजा आदि त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09657 दौराई (अजमेर)-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक (6 ट्रिप) दौराई (अजमेर) से शनिवार को 15 बजे रवाना होकर रविवार को 13. 25 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09658 बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक (6 ट्रिप) बढ़नी से रविवार को 19.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 19. 20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, ऐशबाग, बादशहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गौंडा, बलरामपुर व तुलसीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में उपचुनाव से पहले हो सकता है भजनलाल मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, नए मंत्री की रेस में ये नाम

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा 9 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी सेे 17. 20 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाडी संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18. 45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 44 दिन के अंदर चौथी बार ट्रेन पलटाने की साजिश?

मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व अरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Dausa / Festival Special Train: राजस्थान के इन शहरों से यूपी-बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर रुकेगी

ट्रेंडिंग वीडियो