अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि दोसा विधानसभा क्षेत्र में सघन नाकेबंदी का अभियान चला रखा है। इसी के तहत 85 लाख रुपए की सीजर की कार्रवाई की गई है। जिसमें 23 लाख रुपए की शराब भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस हाइवे से जब यह ट्रक नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आता हुआ दिखा तो यह संदिग्ध अवस्था में नजर आया। इस दौरान पुलिस ने कंटेनर की जांच की तो खाद्य पदार्थों के बीच में शराब मिली है। जिसे जब्त कर शाहिद निवासी पापड़ा, वकील खान निवासी पापड़ा तहसील पहाड़ी गोपालगढ़ भरतपुर, युसूफ खान निवासी फिरोजपुर झिरका जिला अनु हरियाणा को गिरतार किया गया है। मौके पर सीओ रविप्रकाश शर्मा, सदर थाना प्रभारी हवासिंह सहित कई पुलिस अधिकारी भी कार्रवाई में शामिल रहे।
महंगे ब्रांड की है शराब
सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि जब्त की गई शराब महंगे ब्रांड की है। जिसमें अधिकांश शराब दिल्ली व हरियाणा में बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा कि यह शराब किस क्षेत्र में जा रही थी।
चेक पोस्ट पर पहले की गई यह कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि गत दिनों इसी टोल नाके पर लगे चेक पोस्ट पर 1 करोड़ 96 लाख रुपए की नकदी व चार करोड़ के चेक एक कार से पुलिस ने बरामद किए थे। सूत्रों के अनुसार बसवा थाना पुलिस के इनपुट पर इंटरचेंज के समीप नाके पर पुलिस ने ट्रक को रोककर कार्रवाई की है।