scriptRajasthan by-election : हॉट सीट दौसा में किरोड़ीलाल मीना के भाई से कौन कांग्रेसी उम्मीदवार करेगा मुकाबला! जानें | Rajasthan by-election Hot Seat Dausa Which Congress Candidate will Contest Against Kirodi Lal Meena's brother Find Out | Patrika News
दौसा

Rajasthan by-election : हॉट सीट दौसा में किरोड़ीलाल मीना के भाई से कौन कांग्रेसी उम्मीदवार करेगा मुकाबला! जानें

Rajasthan by-election : हॉट सीट दौसा में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को वोटिंग होगी। दौसा में किरोड़ीलाल मीना के भाई से कौन कांग्रेसी उम्मीदवार मुकाबला करेगा। इसके लिए कांग्रेस में मशक्कत जारी है।

दौसाOct 21, 2024 / 01:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

CG News
Rajasthan by-election : हॉट सीट दौसा उपचुनाव में भाजपा की ओर से जगमोहन मीना को टिकट देने के बाद से कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर मशक्कत जारी है। स्थानीय स्तर से एससी वर्ग से एक दावेदार का नाम चर्चा में है, लेकिन अभी प्रदेश स्तर पर मंथन चल रहा है। ओबीसी व सामान्य वर्ग के तीन-चार दावेदार कतार में है। पार्टी आलाकमान चाहता है कि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना के भाई को टक्कर देने के लिए सशक्त उम्मीदवार मैदान में उतारा जाए। भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद से राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। कांग्रेस को अपने परपरागत वोट बैंक में सेंध लगने की आशंका है, ऐसे में अब काफी मंथन किया जा रहा है। वैसे राजस्थान में उपचुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज सोमवार को बैठक होगी।

जो भी प्रत्याशी चयन होगा हम सब मिलकर उसे चुनाव जिताएंगे

वहीं कांग्रेस के ब्लॉक, मंडल अध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने चुनाव प्रभारी पूनम पासवान को भी प्रस्ताव भेज दिया है कि सांसद मुरारीलाल मीना जो भी प्रत्याशी चयन करेंगे, हम सब मिलकर उसे चुनाव जिताएंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-election : जगमोहन मीना का दावा जीतेंगे चुनाव, कहा-सामने कोई भी प्रत्याशी हो, चिंता नहीं

डोटासरा और सांसद मुरारीलाल मीना की मुलाकात

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और सांसद मुरारीलाल मीना की भी मुलाकात हुई। इसमें दौसा सीट के दावेदारों के नामों पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुय अभियंता हरिकेश मीना ने भी दौसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है, जिसके आदेश भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

भाजपा में बदली फिजां

टिकट घोषित होने के बाद से भाजपा में माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है। कई नेताओं ने चुप्पी साध ली है तो कुछ प्रत्याशी जगमोहन मीना के साथ लग गए हैं। पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा के कुछ समर्थक सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जता रहे हैं। सामान्य वर्ग की उपेक्षा से नाराज होकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। हालांकि वर्ष 2018 में भी टिकट नहीं मिलने पर भारत वाहिनी पार्टी का टिकट लेकर दौसा से चुनाव लड़ चुके हैं।

Hindi News / Dausa / Rajasthan by-election : हॉट सीट दौसा में किरोड़ीलाल मीना के भाई से कौन कांग्रेसी उम्मीदवार करेगा मुकाबला! जानें

ट्रेंडिंग वीडियो