इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका की कमान टेंबा बवुमा के हाथों में है तो पाकिस्तान की कमान शान मसूद संभाल रहे हैं। रिजवान की कप्तानी में वनडे सीरीज में 3-0 से साउथ अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और वे टेस्ट सीरीज में भी वहीं कारनामा दोहराने के लिए तैयार हैं। मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा और भारत में इसे जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट के अलावा स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर भी देखा जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा और डेन पैटर्सन। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अब्बास।