-मंत्री के क्षेत्र पथरिया ब्लॉक में वितरण व्यवस्था ठप
-ब्लॉक के लिए आई १२०५ साईकिलें हो रही जर्जर, वितरण में बरती जा रही लापरवाही
दमोह. स्कूली बच्चों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं साईकिलें स्कूल परिसरों में पड़ी-पड़ी धूल खा रहीं हैं। वितरण न होने से कई जगहों पर यह जंग खाने लगी हैं। पथरिया ब्लॉक की बात करें तो जानकार हैरानी होगी कि १२०० से अधिक साईकिलें किंद्रहो स्कूल परिसर में रखी हुई हैं। वितरण में बेवजह देरी होने के कारण यह जर्जर होने की कगार पर हैं।
कई छात्र-छात्राएं स्कूल पैदल जाने मजबूर हैं। इसकी हकीकत स्थानीय विधायक व मंत्री लखन पटेल ने खुद महसूस की। दरअसल मंत्री पटेल पथरिया विधानसभा अंतर्गत खजरी गांव के दौरे पर थे। उन्होंने पैदल जाते हुए छात्राओं को देखा। वाहन रुकवाकर उनसे बात की। जहां छात्राओं ने साईकिल न मिलने की बात कही।
-मंत्री से बोलीं छात्रा, २५ सहेलियों रोज जाती हैं पैदल
मंत्री ने काफिला रोककर छात्राओं से पूछा कि क्या तुम्हें साईकिल नहीं मिली है। तो छात्राओं में से एक छात्रा दीपा लोधी ने कहा कि जब वह कक्षा ९वीं में पढ़ती थी। उस दौरान लॉकडाउन लग गया था। तभी से साईकिल नहीं मिली। छात्रा दीपा ने बताया कि गांव में सड़क नहीं है। हार से होकर जाना पड़ता है। मंत्री पटेल ने पूछा कि कितनी सहेलियों को जरूरत है। दीपा ने कहा २० से २५ छात्राओं को चाहिए। इस पर मंत्री पटेल ने छात्रा दीपा से ५ छात्राओं के नाम लिखकर देने को कहा और वहां से चले गए।
-यहां १२०५ साईकिलें स्कूल परिसर में खा रहीं जंग
हैरानी की बात यह है कि पथरिया ब्लॉक के ४८ स्कूलों के लिए ५ महीने पहले साईकिलें आ चुकी हैं। जो किंद्रहो स्कूल परिसर में रखी-रखी जंग खा रही हैं। कक्षा ८ वीं से १२वीं तक के बच्चों के लिए यह दी जाना है। खासबात पथरिया स्कूल से यह बंटना थी, लेकिन किंद्रहो स्कूल में यह रखवाई गई हैं। अभी तक साईकिल वितरण का काम शुरू नहीं हुआ है। बता दें कि ४८ स्कूलों के १२०५ बच्चों के लिए दी जाना है। साफ है कि यह छात्र-छात्राएं भी अभी पैदल या फिर अन्य साधनों से स्कूल आना-जाना कर रही हैं।
- छह महीने चल जाएं तो बहुत बड़ी बात
इधर, किंद्रहो स्कूल परिसर में खड़ी साईकिलों के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें मिस्त्री कहता दिख रहा है कि साईकिल छह महीने चल जाए तो बड़ी बात है। शासन स्तर से घटिया किस्म की दी गई हैँ। कई जंग भी खा चुकी है।
बताया जाता है कि कक्षा छटवीं की भी साईकिलों का वितरण नहीं हुुआ है। १५२ बच्चों को बांटी गई हैं, जबकि ३०३ बांटी जाना है। इस मामले में पथरिया बीआरसी जितेंद्र जैन ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित की जा रही है, जहां नहीं बटी हंै। वहां पर शीघ्र वितरण होगा।
मंत्री बोले कार्रवाई की जाएगी..
साईकिलों का वितरण क्यों नहीं हुआ है। यह मालूम कराता हूं। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। लखन पटेल, पशुपालन मंत्री पथरिया विस
Hindi News / Damoh / पैदल जाते छात्राओं को देख मंत्री ने रोका काफिला, पूछा पैदल क्यों जा रही हो, जवाब मिला साईकिल नहीं मिली..