इसके अलावा, पागल सियार ने बस स्टैंड पर आए एक अन्य ग्रामीण आनंद शर्मा पर भी हमला किया है, हालांकि आनंद शर्मा उसके हमले से बाल-बाल बच गए। उन्हें सिर्फ मामूली खरोचें ही आई हैं। वहीं, पागल सियार की स्कीयता की जानकारी आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद इलाके के लोगों में डर देखा जा रहा है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रहने की नसीहत की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Eat Right Station पर खुले में बिक रहा खाने – पीने का सामान, अचानक पहुंचे DRM ने लिया एक्शन
पहले भी आसपास गांव में हमला कर चुका है सियार
आपको बता दें कि, शहर के मडियादो इलाके में सियार के हमले की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी इलाके से सटे दिगी और पाठा गांव में भी लोगों पर आवारा सियार द्वारा हमला कर घायल करने के मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- खाद से भरा ट्रक पलटा तो मच गई लूट, सिर पर बोरियां रखकर दौड़ते दिखे किसान, VIDEO
तीन बहनों के इकलौता इकलौते मासूम भाई को कार ने रौंदा, देखें वीडियो