पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा दमोह में हवाई पट्टी होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां दो धार्मिक स्थलों के अलावा वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भी है, जहां सैलानियों की आवाजाही बढ़ जाएगी।
सालों पहले बनी थी हवाई पट्टी सालों पहले दमोह में हवाई पट्टी बनाई गई थी, जो आज भी सीतानगर में है। यहां हवाई पट्टी के अलावा एक वॉच टॉवर भी बनाया गया था। कई एकड़ के एरिया को बकायदा सुरक्षित किया गया था। लेकिन नियमित हवाई सुविधा हवाई पट्टी निर्माण तक ही सीमित रही। बताया गया है कि चार दशक पहले बनी इस हवाई पट्टी पर विमान भी उतरे हैं।
वर्जन
दमोह में हवाई सुविधा शुरू हो सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा, तो जिले वासियों को यह बड़ी सागौत भी मिलेगी।
राहुल सिंह, सांसद दमोह कुंडलपुर व बांदकपुर दोनों बड़े धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखते हुए दमोह में हवाई पट्टी का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
सुधीर कोचर, कलेक्टर दमोह