scriptसाइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ | Bicycle Drive, Save the Environment | Patrika News
दमोह

साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ

राम मित्र मंडली ने झंडी दिखाकर किया रवाना

दमोहMar 02, 2016 / 06:38 am

narendra shrivastava


दमोह। अस्पताल चौराहा से मंगलवार को साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जो कि अस्पताल चौराहा से प्रारंभ हुई और साइकिलों पर सवार युवाओं ने साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे लगाए। 

राम मित्र मंडली की जूही मिश्रा व सतीश तिवारी ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली नगर के प्रमुख मार्ग से निकाली गई। जिसमें सभी जागरूक नागरिकों ने भाग लिया और नगर में जहां-जहां से निकले साइकिल चलाने का संदेश दिया। इस अवसर पर युवाओं की उपस्थिति रही।

Hindi News / Damoh / साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ

ट्रेंडिंग वीडियो