scriptनौकरी से निकालने पर नाराज ऑपरेटर बिजली के पॉवर हाउस पर चढ़ा, हंगामे का वीडियो वायरल | Angry operator climbed on power house after fired video viral | Patrika News
दमोह

नौकरी से निकालने पर नाराज ऑपरेटर बिजली के पॉवर हाउस पर चढ़ा, हंगामे का वीडियो वायरल

– बिजली के टावर पर चढ़ा युवक- नौकरी से निकाले जाने से है नाराज- विभाग में 17 साल से काम कर रह था युवक- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दमोहFeb 07, 2023 / 09:37 pm

Faiz

News

नौकरी से निकालने पर नाराज ऑपरेटर बिजली के पॉवर हाउस पर चढ़ा, हंगामे का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हर्रई तेजगढ़ के विद्युत वितरण केंद्र के हिनौती स्थित पॉवर हाउस पर चढ़कर एक युवक द्वारा मंगलवार को जमकर हंगामा किया गया। बताया जा रहा है कि, पॉवर हाउस पर चढ़कर हंगामा करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि उसी पॉवर हाउस में पदस्थ ऑपरेटर था। हालांकि, गनीमत ये रही कि, पॉवर हाउस पर काम करने वाले अन्य बिजली कर्मचारियों ने जैसे ही उसे चढ़ते देखा तुरंत ही बिजली बंद कर दी, ताकि उसकी जान का खतरा न बने।

बता दें कि, पॉवर हाउस पर चढ़ा बिजली कर्मचारी ऊपर चढ़कर सबस्टेशन के तारों के बीच जाकर बैठ गया। यही नहीं, इस दौरान उसने तारों पर लटकने की भी कोशिश की, लेकिन बिजली सप्लाई बंद होने के कारण वो किसी हादसे की चपेट में नहीं आया। हालांकि, सबस्टेशन के तारों में हजारों वॉट करंट दौड़ता है, जो पूरे इलाके की बिजली सप्लाई करता है। ऐसे में तारों में करंट होता तो हंगामा करने वाले कर्मचारी का बच पाना संभव नहीं था।

 

यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार : शव फ्रीजर कंधे पर लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, वीडियो वायरल


इस बात से नाराज था कर्मचारी

https://youtu.be/KJi6Xb5_9SI

सब स्टेशन के तारों के बीच बैठकर हंगामा करने वाले कर्मचारी का नाम प्रहलाद अठ्या है, जो बीते 17 वर्षों से पॉवर हाउस में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। लेकिन उसे हाल ही में नौकरी से निकाल दिया गया। इस बात से नाराज होकर ऑपरेटर पॉवर हाउस के सब स्चेशन पर तारों के बीच चढ़कर बैठ गया। यहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन बिजली सप्लाई बंद होने के कारण वो आत्महत्या करने में सफल नहीं हुआ।

 

यह भी पढ़ें- चिकन में ज्यादा मिर्च डलने से इतना नाराज हुआ पति, पीट – पीटकर कर पत्नी को मार डाला


कर्मचारी का आरोप

वहीं, टॉवर पर चढ़े कर्मचारी का आरोप है कि, वो पिछले 17 वर्षों से यहां ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा है। वो उस दौर से यहां काम कर रहा है, जब यहां कोई काम नहीं करना चाहता था। 8 घंटे तो ठीक हैं। लेकिन, उसने यहां कई बार 24 – 24 घंटे तक लगातार ड्यूटी की है। लेकिन, अब अधिकारी न तो उसे वेतन दे रहे हैं और न ही नौकरी पर रख रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि, अधिकारी रुपए लेकर दूसरे लोगों की भर्ती कर रहे हैं। वहीं, कर्मचारी का कहना है कि, इतने वर्षों से वो सिर्फ यहीं काम करता था, लेकिन अब इस उम्र में उसे किसी ओर जगह कोई कैसे काम देगा। इसलिए उसका जीना ही व्यर्थ है।

 

यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े दुकानदार को मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात


जिम्मेदारों की सफाई

वहीं, सूचना मिलने पर तेजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ लेकर थाने आ गई। बताया जा रहा है कि, यहां युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ पावर हाउस प्रभारी अधिकारी का कहना है कि, कर्मचारी का आरोप बेबुनियाद है। नियम के मुताबिक उसकी उम्र पूरी हो चुकी है, इसलिए उसे काम से निकाला गया है, जिन लोगों को काम पर रखा गया है वो उम्र की सीमा में आते हैं।

Hindi News / Damoh / नौकरी से निकालने पर नाराज ऑपरेटर बिजली के पॉवर हाउस पर चढ़ा, हंगामे का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो