scriptआईएस संदिग्धों के दो और साथियों के नाम आए सामने | Two more associates of IS suspects came in front | Patrika News
अहमदाबाद

आईएस संदिग्धों के दो और साथियों के नाम आए सामने

गुजरात एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए आईएस के संदिग्ध दोनों आतंकियों कासिम स्टिमबरवाला और उबेद मिर्जा की पूछताछ में इनके दो और साथियों के नाम सामने आए

अहमदाबादOct 29, 2017 / 09:28 pm

मुकेश शर्मा

gujarat news,Ahmedabad News,ahmedabad hindi news,Ahmedabad  hindi samachar patrika news,

gujarat news,Ahmedabad News,ahmedabad hindi news,Ahmedabad hindi samachar patrika news,

अहमदाबाद।गुजरात एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए आईएस के संदिग्ध दोनों आतंकियों कासिम स्टिमबरवाला और उबेद मिर्जा की पूछताछ में इनके दो और साथियों के नाम सामने आए हैं। दोनों ही अहमदाबाद के खमासा स्थित यहूदी मंदिर पर लोन वुल्फ अटैक करने वाले थे। इसके लिए 12 सितंबर को कासिम ने रैकी की थी। यहां हमला करने के बाद यह कैसे पुलिस से बचते हुए भाग सकते थे, उसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया था।

एटीएस की ओर से की जा रही जांच में सामने आया कि इन दोनों संदिग्धों कासिम स्टिम्बरवाला, उबेद मिर्जा के साथ इनके नापाक मंसूबों में शाहिद मलाईवाला और शब्बीर नाम के दो युवक भी इनकी मदद कर रहे थे। यह दोनों ही हमले के लिए जरूरी हथियार व अन्य सामग्री की खरीदी में मदद कर रहे थे। शाहिद व शब्बीर मुंबई के एक मोहम्मद नाम के हथियार विक्रेता से हमले के लिए रिवॉल्वर खरीदने को लेकर बातचीत करते होने की बात जांच एजेंसी के ध्यान में आई है। इतना ही नहीं इन दोनों की कासिम व उबेद के साथ बातचीत के रिकॉर्ड भी पुलिस को मिले हैं।

रिवॉल्वर के लिए अंग्रेजी, कारतूस के लिए दाना कोडवर्ड

एटीएस की ओर से की गई जांच में सामने आया कि आरोपी यहूदी मंदिर पर या तो हमला बम धमाका करने वाले थे या फिर इनकी तैयारी अंधाधुंध फायरिंग करने की थी। इसके लिए यह देशी नहीं बल्कि विदेशी रिवॉल्वर खरीदने की जुगाड़ में थे। उबेद इसी सिलसिले में दिसंबर २०१६ में दिल्ली में उत्तरप्रदेश अलीगढ़ के एक हथियार विक्रेता फैसल से मिला था। फैसल ने देशी कट्टा (पी कोडवर्ड) के लिए ३५ हजार लगने की बात कही थी। इसके अलावा उबेद ने उज्जैन के हथियार विक्रेता उर्ज से भी जुलाई २०१६ में हथियार खरीदने की बात कही थी। उसने देशी कट्टे के लिए ३५ हजार और विदेशी रिवॉल्वर के लिए तीन से साढ़े तीन लाख मांगे थे।

उबेद ने उर्ज से कहा कि मुंबई वाला एक व्यक्ति तो विदेशी रिवॉल्वर (कोडवर्ड अंग्रेजी) का सिर्फ एक पेटी (एक लाख रुपया) ही बता रहा है। हालांकि वह अभी अंडरग्राउंड हो गया है। उबेद ने उर्ज से एक से एक लाख १५ हजार में अंग्रेजी रिवॉल्वर और साथ ही एक देशी कट्टा ७-१५ कारतूस (दाना) और एक लोडेड मैगजीन का इंतजाम करने को कहा था।

सोना, सिगरेट, पुरानी कारों की स्मगलिंग से पैसे जुटाने की तैयारी

हमले के लिए हथियार, अन्य सामग्री खरीदने के लिए पैसों को इकट्ठा करने के लिए उबेद ने कई विकल्प व प्लान तैयार किए थे। इसमें किसी एयरहोस्टेस के जरिए विमान से सोने की स्मगलिंग, गुजरात के बंदरगाहों के जरिए सिगरेट की स्मगलिंग और तमिलनाडु के जबीउल्ला की मदद से पुरानी कारों को चेन्नई बंदरगाह से गुजरात स्मगलिंग करके पैसे जुटाने की योजना थी।

उबेद ने आईएस मॉड्यूल का हिस्सा होने की बात कबूली!

एटीएस सूत्रों का कहना है कि उबेद मिर्जा को सूरत से गिरफ्तार करने के बाद की गई उसकी पूछताछ में उसने खुद के आईएसआईएस के भारतीय मॉड्यूल का हिस्सा होने व इससे जुड़े होने की बात कबूली है। इसके पास से फोन और इसके घर से तलाशी के दौरान एक पेन ड्राइव भी बरामद की गई है।

Hindi News / Ahmedabad / आईएस संदिग्धों के दो और साथियों के नाम आए सामने

ट्रेंडिंग वीडियो