बता दें कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कोई इनामी बदमाश क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाईक सवार दो युवकों को पकड़ा। जब दोनों की तलाशी ली गई तो तो इनके पास से दो विदेशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों युवक उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के भाई और भतीजा निकले। ये दोनों पिता-पुत्र हैं। अनिल भाटी और उसके पिता सुंदर भाटी पर भाजपा नेता शिव कुमार यादव समेत तीन लोगों की हत्या का मामला दर्ज था और उसी मामले में यह लगातार फरार चल रहे थे। दोनों पिता-पुत्र के ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। ईनामी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी शामली पुलिस के लिये बड़ी सफलता है।
पुलिस गिरफ्त में आए अनिल भाटी ने बताया की शिवकुमार यादव की हत्या में उनका कोई रोल नहीं है। बल्कि यह हत्या उसी के दोस्त अरुण यादव ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कराई थी। एसपी शामली जगदीश शर्मा ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र काफी शातिर बदमाश हैं और उनके विरुद्ध कई थानों में विभिन्न आपराधिक मामले पंजीकृत है।
नोएडा पुलिस ने शुक्रवार घरों की कुर्की की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित कुख्यात सुंदर भाटी के सगे भाई सहदेव भाटी, उसके बेटे अनिल भाटी व शेरू भाटी के दिल्ली व ग्रेटर नोएडा के घंघोला गांव स्थित घरों पर एक साथ कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान करीब 10 लाख का सामान कुर्क कर 5 ट्रकों से बिसरख कोतवाली लाया गया। इसके साथ ही अनिल भाटी के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया था।