scriptWomen’s T20 World Cup: भारत आज ऑस्‍ट्रेलिया से हारकर भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, समझें पूरा समीकरण | womens t20 world cup 2024 india semi final scenario eyes on today ind vs aus and nz vs sl match | Patrika News
क्रिकेट

Women’s T20 World Cup: भारत आज ऑस्‍ट्रेलिया से हारकर भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, समझें पूरा समीकरण

Women’s T20 World Cup 2024 India Semi Final Scenario: भारतीय टीम आज महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप चरण अपना आखिरी मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। क्‍या भारत ऑस्‍ट्रेलिया से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है? आइये आपको बताते हैं इसका पूरा गणित क्‍या है?

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 09:15 am

lokesh verma

Women’s T20 World Cup 2024 India Semi Final Scenario: महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में अब तक 20 में से 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी टीम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है। ग्रुप-ए में ऑस्‍ट्रेलिया, भारत और न्‍यूजीलैंड तो ग्रुप बी वेस्‍टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग जारी है। ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में आज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत भी ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर अपना स्‍थान पक्‍का करने उतरेगा। अगर इस मैच को भारतीय टीम हार भी जाती है तो भी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं। आइये आपको भी बताते हैं कैसे?

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला आज

टीम इंडिया ने अब तक महिला वर्ल्‍ड कप में तीन मैच खेले हैं, जिनमें दो जीते हैं तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में भारत 4 अंक और +0.576 के नेट रन रेट के साथ नंबर-2 पर है। टीम इंडिया का ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आज है। भारत को सेमीफाइनल में असली परेशानी न्यूजीलैंड से है, जो 2 में से एक जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। न्यूजीलैंड के दो मैच अब श्रीलंका और पाकिस्तान से हैं।

भारत का सेमीफाइनल समीकरण

भारत को सीधे-सीधे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे आज हर हाल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारत जीत हासिल करता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। वहीं, अगर न्यूजीलैंड भी अपने शेष दो मैच जीत जाता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में फैसला नेट रन रेट से होगा और फिलहाल नेट रन रेट में भारत आगे है।
यह भी पढ़ें

सैमी हार्वी ने 14 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल डेब्‍यू, मैच हारा तो रो पड़ा खिलाड़ी

भारत ऑस्‍ट्रेलिया से हारकर भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में

अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया आज हरा देता है तो उसे दुआ करनी होगी कि कीवी टीम अपने शेष दो में से एक मैच हार जाए। उसके बाद फैसला नेट रन रेट से होगा। मौजूदा नेट रन रेट भारत का न्यूजीलैंड से काफी अधिक है। भारत का नेट रन रेट +0.576 है तो न्यूजीलैंड का -0.050 है। ऐसे होता है तो भारत के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup: भारत आज ऑस्‍ट्रेलिया से हारकर भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, समझें पूरा समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो