पहली पारी में मात्र 163 रन पर ढेर होने के बाद वेस्टइडीज़ ने दूसरी पारी में जोरदार बल्लेबाजी की और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के अर्धशतक की मदद से 244 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की टीम पहली पारी में मात्र 154 पर ढेर हो गई थी। ऐसे में उन्हें 254 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन पाकिस्तान दूसरी पारी में भी पूरी तरह से फ्लॉप रही और मात्र 134 पर ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने मिलकर पाकिस्तान के 20 में से कुल 17 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो स्पिनर जोमेल वारिकन रहे, जिन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। वारिकन ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और मुकाबले में कुल 54 रन बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
वारिकन के अलावा गुडाकेश मोती ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 87 गेंदों पर 55 की पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक रहा। यह टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 9 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज से पहला अर्धशतक है।