scriptPAK vs WI: खत्म हुआ 34 साल का सूखा… वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 120 रनों से हराया | West Indies beat Pakistan by 120 runs in Multan test 34-year old jinx has been broken Jomel Warrican | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs WI: खत्म हुआ 34 साल का सूखा… वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 120 रनों से हराया

PAK vs WI: वेस्टइंडीज टीम 34 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट जीतने में सफल रही है। 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 134 पर ढेर हो गई।

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 12:52 pm

Siddharth Rai

Pakistan vs West Indies, 2nd Test Highlights: वेस्टइंडीज ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में मिली 127 रनों की करारी हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए कैरिबियन टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। वेस्टइंडीज ने 34 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान को उन्हीं के देश में टेस्ट मैच हराया है। इससे पहले कैरिबियन टीम को पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट जीत नवंबर 1990 में मिली थी।
पहली पारी में मात्र 163 रन पर ढेर होने के बाद वेस्टइडीज़ ने दूसरी पारी में जोरदार बल्लेबाजी की और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के अर्धशतक की मदद से 244 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की टीम पहली पारी में मात्र 154 पर ढेर हो गई थी। ऐसे में उन्हें 254 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन पाकिस्तान दूसरी पारी में भी पूरी तरह से फ्लॉप रही और मात्र 134 पर ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने मिलकर पाकिस्तान के 20 में से कुल 17 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो स्पिनर जोमेल वारिकन रहे, जिन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। वारिकन ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और मुकाबले में कुल 54 रन बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
वारिकन के अलावा गुडाकेश मोती ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 87 गेंदों पर 55 की पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक रहा। यह टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 9 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज से पहला अर्धशतक है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs WI: खत्म हुआ 34 साल का सूखा… वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 120 रनों से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो