scriptBGT के बाद संन्‍यास लेने को तैयार ये दिग्गज, लेकिन बोर्ड के सामने रख दी शर्त | australian opener usman khawaja is ready to retire but leaves the final decision to cricket australia | Patrika News
क्रिकेट

BGT के बाद संन्‍यास लेने को तैयार ये दिग्गज, लेकिन बोर्ड के सामने रख दी शर्त

Usman Khawaja is Ready to Retire: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार टेस्‍ट सलामी बल्‍लेबाज उस्मान ख्वाजा ने खुद स्‍वीकार किया है कि वह संन्‍यास लेने को तैयार हैं। हालांकि इसके लिए उन्‍होंने एक शर्त भी रख दी है। आइये आपको भी बताते हैं कि उन्‍होंने क्‍या कहा है?

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 11:37 am

lokesh verma

Usman Khawaja is Ready to Retire
Usman Khawaja is Ready to Retire: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में उम्‍मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने वाले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के स्‍टार सलामी बल्‍लेबाज उस्मान ख्वाजा ने खुद इस बात को स्‍वीकार किया है कि वह संन्‍यास लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि वे अपने रिटायरमेंट का ऐलान तभी करेंगे, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम को उनकी आवश्‍यकता नहीं लगेगी। उन्‍होंने कहा कि अगर उन्‍हें महसूस हुआ कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मेरे संन्‍यास की जरूरत है तो वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं। हालांकि, फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान संन्‍यास का कोई प्‍लान नहीं है।

संबंधित खबरें

बीजीटी के दौरान उठे थे सवाल

बता दें कि 38 वर्षीय उस्‍मान ख्‍वाजा के टेस्‍ट करियर पर तब सवाल उठे जब वह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्‍ट मैचों में सिर्फ एक बार 20 से ऊपर का स्कोर बना सके थे। इसके बाद एमसीजी में खेले गए बाक्सिंग डे टेस्ट में उन्‍होंने अर्धशतक जड़ा और फिर एससीजी में उनके बल्‍ले से 41 रनों की पारी आई। ख्‍वाजा ने बीजीटी के 5 मैचों की 10 पारियों में महज 20.44 के औसत 184 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीती।

आगामी दौर  में टीम में बड़े बदलाव होंगे- ख्वाजा

सिडनी टेस्ट में उतरी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही खिलाड़ी 30 से कम उम्र का था। इसे लेकर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि आगामी दौर में टीम में बड़े बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी तीन-चार साल में बहुत सारे बदलाव होंगे। मैं भी पूरी तरह तैयार हूं। हालांकि मैं जब तक संभव हो तब तक खेलना चाहता हूं, लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि बाहर निकलने का एक सही वक्‍त हो सकता है। मैं अभी खेल रहा हूं और सेलेक्‍टर्स को लगता है कि समय आ गया है तो बस आप मुझे बता दें, मैं बाहर निकल सकता हूं।
यह भी पढ़ें

पड़ोसी देश में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी तो मैच खेलने से किया इनकार

‘मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा’

उस्‍मान ख्‍वाजा की मंशा है कि वह अगली एशेज सीरीज भी खेलें। उन्‍होंने कहा कि मैं अभी भी एशेज सीरीज खेलना चाहता हूं। मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा। मैं बस उतना ही आगे की सोचूंगा। जब तक हम जीतते और मैं योगदान देता हूं। अभी भी मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। उन्‍होंने एशिया में खेलने को लेकर कहा कि ये बस लव-हेट रिलेशनशिप की तरह है।

Hindi News / Sports / Cricket News / BGT के बाद संन्‍यास लेने को तैयार ये दिग्गज, लेकिन बोर्ड के सामने रख दी शर्त

ट्रेंडिंग वीडियो