scriptWI vs ENG 3rd Test: लाइव मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा… अपने ही कप्तान पर भड़के अल्जारी जोसेफ, गुस्से में छोड़ा मैदान | wi vs eng angry alzarri joseph walks out from field due to disagreement with captain over field placement | Patrika News
क्रिकेट

WI vs ENG 3rd Test: लाइव मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा… अपने ही कप्तान पर भड़के अल्जारी जोसेफ, गुस्से में छोड़ा मैदान

WI vs ENG 3rd Test: वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले में हाईवोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला। जब अल्‍जारी जोसेफ की गेंदबाजी के दौरान कप्तान शाई होप ने फील्‍ड सेटिंग बदल दी। जिससे जोसेफ भड़क गए और ओवर पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 11:28 am

lokesh verma

WI vs ENG 3rd Test: वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज मेजबान टीम ने 2-1 से जीत ली है। बारबाडोस में खेले गए आखिरी मुकाबले विंडीज ने इंग्‍लैंड को 8 विकेट से मात दी। इस मैच वेस्‍टइंडीज की गेंदबाजी के दौरान हाईवोल्‍टेज ड्रामा भी देखने को मिला। जब अल्‍जारी जोसेफ की गेंदबाजी के दौरान कप्तान शाई होप पर किसी बात को लेकर भड़क गए और ओवर पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह फिर से मैदान पर लौटे और अपने 10 ओवर के स्‍पेल को पूरा करने हुए दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

अल्‍जारी की सहमति के बिना फील्‍ड सेटिंग बदली

दरअसल, अल्‍जारी जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे और इंग्‍लैंड की टीम 10/1 के स्‍कोर के साथ बैकफुट पर थी। इसी बीच कप्‍तान शाई होप ने बिना अल्‍जारी की सहमति के फील्‍ड सेटिंग बदल दी। यह देख अल्‍जारी अपने कप्‍तान पर नाराज हो गए और ओवर के बीच ही मैदान छोड़कर चले गए। इसके बाद वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी को उन्‍हें शांत करते देखा गया। फिर अल्‍जारी ने वापस आकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इंग्‍लैंड ने रखा 264 रन का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, उसने महज 9 रन के स्‍कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद नियमित अंतराज पर विकेट गिरे और इंग्लिश टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 263 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग सकी। इंग्‍लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने 108 गेंद पर 74 रन बनाए तो डैन मूसली ने 70 गेंद पर 57 रन की अर्धशतकीय पारियों खेलीं। वहीं, विंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 3 और अल्जारी जोसफ 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

इंडिया-अफ्रीका की पहली भिड़ंत डरबन में, हॉटस्टार या Sony नहीं… भारत में यहां फ्री में देखें मुकाबला

विंडीज ने 43 ओवर में हासिल किया लक्ष्‍य

इंग्‍लैंड के 264 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी विंडीज को अच्‍छी शुरुआत मिली। हालांकि उसने अपना पहला विकेट 42 रन पर गंवा दिया। इसके बाद केसी कार्टी ने 114 गेंद पर नाबाद 128 रन और ब्रैंडन किंग ने 117 गेंद पर 102 रन शतकीय पारियां खेलते हुए वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई और सीरीज को बराबरी पर खत्‍म किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs ENG 3rd Test: लाइव मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा… अपने ही कप्तान पर भड़के अल्जारी जोसेफ, गुस्से में छोड़ा मैदान

ट्रेंडिंग वीडियो