scriptFarmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान और जवान आमने-सामने, आंसू गैस के गोले दागने पर भड़के बजरंग पुनिया | Former Protest kisan police Shambhu border Bajrang Punia tear gas shells water cannons disperse farmers | Patrika News
राष्ट्रीय

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान और जवान आमने-सामने, आंसू गैस के गोले दागने पर भड़के बजरंग पुनिया

Farmer Protest Shambhu Border:  शंभू बॉर्डर से ‘दिल्ली कूच’ के लिए मार्च कर रहे किसानों के ‘जत्थे’ पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 02:52 pm

Akash Sharma

Former protest

Former Protest Update

Farmer Protest Shambhu Border: शंभू बॉर्डर से ‘दिल्ली कूच’ के लिए मार्च कर रहे किसानों के ‘जत्थे’ पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। शनिवार दोपहर को अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के अपने संकल्प पर अड़े रहने के बाद शंभू बॉर्डर में पुलिस भारी स्टील बैरिकेड्स के माध्यम से किसानों पर आंसू गैस और पानी की बौछारें करती हुई दिखाई दी है। कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के साथ शामिल हुए। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर मार्च करने का ऐलान किया है। पुलिस ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर ही रोक लिया है।

बैरिकेड्स लगाकर दिल्ली जाने से रोका जत्था


हरियाणा के शंभू बॉर्डर पॉइंट से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे 101 किसानों के ‘जत्थे’ को शनिवार दोपहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया। किसानों ने अपने चल रहे विरोध के 307वें दिन अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू किया, उनका सामना पुलिस से हुआ। पुलिस ने राजधानी में उनके प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए थे।
पुलिस की कार्रवाई से विरोध स्थल पर तनाव पैदा हो गया, क्योंकि किसानों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं और दिल्ली में प्रदर्शनकारियों की आवाजाही को नियंत्रित करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए अपनी स्थिति बनाए रखी।

हमारी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए – किसान नेता


पुलिस द्वारा रोके गए किसानों ने सुरक्षा बलों से अनुरोध किया कि उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति दी जाए। मौके पर मौजूद एक किसान नेता ने बैरिकेड्स के जरिए पुलिस से बात की और कहा, “SP साहब, हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे विरोध को न रोकें, कृपया हमें रास्ता दें। हमें आगे बढ़ने दिया जाए। इन लोहे और पत्थर के बैरियर से हमारी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए।”

शंभू बॉर्डर को PAK सीमा जैसा बना दिया- बजरंग पुनिया

पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, “इस तरह का बयान पंजाब-हरियाणा का भाईचारा खराब करने के लिए दिया जा रहा है। HC ने तो ये भी कहा था कि रास्ते खोले जाने चाहिए। यह सरकार किसी की सुन ही नहीं रही है। सरकार आज किसान और जवान को लड़ा रही है। हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे। ये बहुत ही दर्भाग्यपूर्ण है। सरकार अगर गारंटी के साथ MSP दे देगी तो सारे झगड़े खत्म हो जाएंगे।”

Hindi News / National News / Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान और जवान आमने-सामने, आंसू गैस के गोले दागने पर भड़के बजरंग पुनिया

ट्रेंडिंग वीडियो