scriptरियल कबड्डी लीग का प्रदर्शनी मैच दुबई में, भारतीय पहलवान संग्राम सिंह समेत कई मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत | Real Kabaddi League exhibition match host by Dubai | Patrika News
अन्य खेल

रियल कबड्डी लीग का प्रदर्शनी मैच दुबई में, भारतीय पहलवान संग्राम सिंह समेत कई मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत

रियल कबड्डी लीग (RKL) का पहला अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच दुबई में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भारतीय पहलवान संग्राम सिंह और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी समेत कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 02:35 pm

lokesh verma

RKL
रियल कबड्डी लीग (RKL) का पहला अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच दुबई में आयोजित किया जाएगा। 15 दिसंबर को दुबई के अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में आरकेएल की ओर से एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें जारा खान अपने डांस प्रस्‍तुति देंगी। इस दौरान भारतीय पहलवान संग्राम सिंह और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी समेत कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। इसके बाद शाम 6 बजे से प्रदर्शनी मैच शुरू होगा, जो दो डायनेमिक टीम इंडियन वॉरियर्स और गल्फ ग्लेडिएटर्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि रियल कबड्डी लीग का उद्देश्‍य स्वदेशी खेल कबड्डी की जीवंतता और युवा को प्रेरित करना है। इसमें भारत के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे।

आरकेएल उद्देश्य युवा और ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देना

आरकेएल के सह-संस्थापक लविश चौधरी ने बताया कि आरकेएल के पीछे का उद्देश्य हमेशा युवा और ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और उन्हें चमकने के लिए एक मंच देना है। वहीं, संस्थापक शुभम चौधरी ने कहा कि ये प्रदर्शनी मैच कबड्डी खेल के लिए गल्फ देशों में प्रवेश करने के लिए आधार के रूप में कार्य करता है। मुझे विश्वास है कि लोग इसे पसंद करेंगे।

सांस्कृतिक आदान-प्रदान

प्रदर्शनी मैच से पहले कार्यक्रम का आगाज अरबी अमीराती प्रदर्शन के साथ होगा, जो भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतीक है। मैच के बाद ज़ारा खान के डांस की प्रस्‍तुति होगी। इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज सुनील शेट्टी और भारतीय पहलवान संग्राम सिंह भी मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Sports / Other Sports / रियल कबड्डी लीग का प्रदर्शनी मैच दुबई में, भारतीय पहलवान संग्राम सिंह समेत कई मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत

ट्रेंडिंग वीडियो