दो बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। 2 जून को गुयाना में पीएनजी के खिलाफ वेस्टइंडीज अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वेस्टइंडीज ने साल 2012 में पहला खिताब जीता था और 2016 में उसे दोहराया। इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही हैं। वेस्टइंडीज के 6 वेन्यू और अमेरिका के 3 वेन्यू को इसके लिए चुना गया है। पहला मैच 2 जून को होगा तो फाइनल 29 बारबाडोस में होगा।
T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम
बल्लेबाज- शिमरन हेटमायर और ब्रैंडन किंग। विकेटकीपर्स- निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स और शाई होप। गेंदबाज- अल्जारी जोसेफ, अकील होसैन, शामार जोसेफ और गुडाकेश मोती। ऑलराउंडर्स- रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसेल, रोस्टन चेज, जैसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड। ये भी पढ़ें:
अमेरिका में पहली बार नहीं खेलेगी टीम इंडिया, अब तक खेल चुकी है 8 मैच, आंकड़े देख गदगद हो जाएंगे फैंस