scriptIND vs SA 4th T20 Pitch Report: आज फिर बरसेंगे चौके-छक्के, क्या संजू सैमसन कर पाएंगे वापसी? जानें जोहांसबर्ग की पिच और मौसम का हाल | India vs South Africa 4th T20 The Wanderers Stadium Pitch Report Johannesburg rain weather forecast | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA 4th T20 Pitch Report: आज फिर बरसेंगे चौके-छक्के, क्या संजू सैमसन कर पाएंगे वापसी? जानें जोहांसबर्ग की पिच और मौसम का हाल

IND vs SA: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली पांच टी20 सीरीज नहीं हारा है। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में से दो भारत ने जीते हैं। ऐसे में यह सीरीज या तो ड्रा होगी और या भारत जीतगा।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 09:35 am

Siddharth Rai

IND vs SA 2nd T20 Live Streaming and Match Time

IND vs SA 2nd T20 Live Streaming and Match Time

India vs South Africa 4th T20 Pitch Report and weather Update: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चौथा टी20 मुक़ाबला जोहांसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को अगर भारत जीत लेता है तो वह सीरीज जीत जाएगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास अपनी लाज बचाने का मौका है। अगर वह इस मैच को जीत लेता है तो सीरीज 2-2 से ड्रा हो जाएगी।

यहां से सीरीज नहीं हार सकता भारत

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली पांच टी20 सीरीज नहीं हारा है। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में से दो भारत ने जीते हैं। ऐसे में यह सीरीज या तो ड्रा होगी और या भारत जीतगा। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवा नृगेट इस रिकॉर्ड को बनाए रखने में कामियाब रही है। डरबन की तरह जोहांसबर्ग में भी चौके छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जानते हैं यहां की पिच और मौसम का हाल –

यहा से सीरीज नहीं हार सकता भारत

डरबन की तरह यहां की पिच भी उछाल भरी है और बल्लेबाजों के मुफीद है। गेंद तेजी से बल्ले पर आएगी और स्टेडियम की बाउंड्री ज्यादा बड़ा नहीं है। ऐसे में लंबे-लंबे शॉट्स देखें को मिलेंगे। वांडरर्स की बाउंड्री 65-70 मीटर की बाउंड्री है। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 174 के करीब है। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है। पिछले साल यहां दिसंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका का टी20 मैच खेला गया था जिसमें सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा था और कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके थे। मैच से पहले बारिश की उम्मीद है लेकिन मैदान से पानी निकालने की यहां आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं तो फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को जरूर मिलेगा।

द वांडरर्स स्टेडियम के आंकड़े

द वांडरर्स स्टेडियम में कुल 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 बार जीत चुकी है जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 13 जीत मिल चुकी है। इस स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 260 रन है। ये स्कोर श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था। जबकि लोएस्ट टोटल 83 रन है। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 17 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीकी को 12 मैचों में जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।

जोहांसबर्ग के मौसम का हाल

जोहांसबर्ग का मौसम फिलहाल साफ है। यहां मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन मैच से पहले हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रह सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA 4th T20 Pitch Report: आज फिर बरसेंगे चौके-छक्के, क्या संजू सैमसन कर पाएंगे वापसी? जानें जोहांसबर्ग की पिच और मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो