वहीं, भारत के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि भारतीय कप्तान का बल्लेबाज क्रम बदलना उनकी लय को बिगाड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करने के बजाए अब नंबर 6 पर आ रहे हैं। उन्होंने सीरीज का पहला मैच व्यक्तिगत कारणों से मिस किया था। दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में असफलता देखने के बाद वह एक और पारी में फेल हो गए हैं। पुजारा का मानना है कि ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करना खिलाड़ी के मोमेंटम को प्रभावित कर सकता है।
रोहित के आउट होने के लेटेस्ट तरीके पर पुजारा ने कहा, “यह लेंथ बॉल नहीं थी जिस पर आप ड्राइव कर सकते थे। यहां तक कि फुल लेंथ गेंद पर भी ड्राइव करना यहां आसान नहीं होता। रोहित बॉल को पंच करने की कोशिश कर रहे थे। उनको बॉल को डिफेंड करना चाहिए था। अभी उनके रन नहीं आ रहे हैं जिसके चलते उनके ऊपर दबाव है।” पुजारा ने आगे कहा कि रोहित ओपनर हुआ करते थे, अब वह नंबर 6 पर बैटिंग कर रहे हैं। ऐसा करने से आपको बैटिंग में मदद नहीं मिलती है, ऐसा करने से आपको लय भी नहीं मिलती है।
वहीं, मैच में रोहित के जल्द आउट होने के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की बढ़िया बल्लेबाजी ने भारत का स्कोर 200 पार कराया। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अर्द्ध शतकीय साझेदारी देखने के लिए मिली। अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने राहुल को 84 रनों के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। राहुल ने 139 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए। रवींद्र जडेजा की 77 रनों का पारी का अंत पैट कमिंस ने किया। जडेजा ने 123 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
इसके बाद अंतिम विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (27) ने अंतिम विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है। फिलहाल बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारतीय पारी को तुरंत ढेर कर तेजी से बल्लेबाजी कर भारत को चौथी पारी में जल्दी से जल्दी से उतारने की होगी।