क्या संन्यास लेने वालों की लगेगी झड़ी?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 जून-जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा सकती है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। इस दौरे से पहले भारतीय टीम में बदलाव का दौर शुरु होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस साल भारतीय टीम के कुछ सीनियर्स के लिए आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।
रोहित-विराट की एंट्री भी बदलाव के दौर में हुई थी
2012-13 के दौर में भी भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले थे। उस दौरान भारत के कुछ सीनियर्स जैसे सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने एक-एक करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, जिसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा मूलरूप से भारतीय टीम का हिस्सा बने। आर अश्विन के बाद अगला कौन…?
आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में गिरावट के बीच संन्यास लेकर सभी सीनियर्स के सामने बड़ा उदाहरण पेश किया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बाद अगला कौन होगा? ऐसे में आपको बता दें कि कुछ खिलाड़ी लंबे वक्त से भारतीय टीम में कमबैक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है। इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा के नाम शामिल हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और लगातार आलोचकों का निशाना बन रहे हैं।