scriptरोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद खुद छोड़ देंगे टीम इंडिया की कप्तानी! सुनील गावस्कर का बड़ा दावा | Rohit Sharma will himself leave the captaincy of Team India Sunil Gavaskar big claim | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद खुद छोड़ देंगे टीम इंडिया की कप्तानी! सुनील गावस्कर का बड़ा दावा

Rohit Sharma Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के कप्‍तानी छोड़ने को लेकर बड़ा दावा किया है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 10:57 am

lokesh verma

Rohit Sharma Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। इसके जवाब में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम महज 260 रन पर सिमट गई। हालांकि जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने आखिर में शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त मिली। फिर ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89/7 पर घोषित करते हुए भारत के सामने 275 रन का लक्ष्‍य रखा है। इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा दावा किया है। उन्‍होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने अगर बाकी दो टेस्‍ट में रन नहीं बनाए तो वह खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा खुद कप्तानी से देंगे इस्तीफ़ा

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहला टेस्‍ट मिस करने वाले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट में करीब छह साल बाद बड़ा फैसला किया। उन्‍होंने खुद ही ओपनिंग की जगह मध्‍यक्रम की बल्‍लेबाजी चुनी। इसके बावजूद रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। उनकी बल्‍लेबाजी को देख सोशल मीडिया पर फैंस उन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच सुनील गावस्कर ने उनके कप्‍तानी छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

‘रोहित खुद ही छोड़ देंगे कप्‍तानी’

सुनील गावस्‍कर ने एबीसी स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को अभी कुछ मैच में और खेलने को मिलेंगे। हालांकि मेरे ख्याल से ये उनका अंत होगा। गावस्‍कर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा ने अगले मैचों में रन नहीं बनाए तो वह खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे। गावस्‍कर ने कहा कि रोहित बहुत ईमानदार क्रिकेटर हैं और वह टीम पर बोझ बनना नहीं चाहेंगे। वह भारतीय क्रिकेट की बहुत परवाह करते हैं।
यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रचा इतिहास, तोड़ डाला कपिल देव का ये महारिकॉर्ड

‘स्टंप लाइन गेंदों पर आउट हो रहे रोहित शर्मा’

वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा कि मेरे ख्याल से रोहित शर्मा को स्टंप लाइन में आने वाली गेंदों ने काफी परेशान कर रखा है। वह इन गेंदों पर एलबीडबल्यू या क्लीन बोल्ड हो रहे हैं। ये उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। बता दें बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की तीन पारियों में रोहित शर्मा के बल्‍ले से महज 19 रन ही आए हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद खुद छोड़ देंगे टीम इंडिया की कप्तानी! सुनील गावस्कर का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो