scriptAUS vs IND Boxing Day Test: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? जिसके लिए बिक गए 90 हजार टिकट, जानें इतिहास और इसका महत्व | boxing day test history venue teams india vs australia 4th test melbourne what is boxing day test christmas 2024 | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND Boxing Day Test: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? जिसके लिए बिक गए 90 हजार टिकट, जानें इतिहास और इसका महत्व

Boxing Day Test 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाएगा। जानें कैसे पड़ा ये नाम और कब हुई इसकी शुरुआत।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 07:55 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND Boxing Day Test
Boxing Day Test 2024, AUS vs IND 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाएगा। 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले के पहले दिन के लिए 90 हजार से अधिक दर्शकों ने टिकक खरीद लिए हैं। सीरीज में अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में से एक में भारत ने जीत हासिल की है तो एक में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का स्वाद चखा है, जबकि एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है। अब चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं कि क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्या है इसका महत्व और कब हुई थी शुरुआत?

संबंधित खबरें

क्या है बॉक्सिंग डे? (What is Boxing Day Test)

बॉक्सिंग डे एक परंपरागत त्यौहार है, जो कई देशों में क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन मनाया जाता है। इसका नाम पुराने समय से आया है, जब लोग गरीबों को तोहफे या “बॉक्स” दिया करते थे। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, कनाडा जैसे देशों में यह दिन खास तौर पर छुट्टी का दिन होता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच है जो हर साल 26 दिसंबर को शुरू होता है। माना जाता है कि बॉक्सिंग डे की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी, जहां 26 दिसंबर को चर्च या गरीबों को उपहार देने का रिवाज था। क्रिकेट के संदर्भ में, यह दिन 1950 के दशक से लोकप्रिय हुआ, खासकर ऑस्ट्रेलिया में।
क्रिसमस के जश्न के बाद यह दिन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खास मौका होता है। 1950 के दशक से यह टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बना। इस दिन लाखों दर्शक स्टेडियम और टीवी स्क्रीन के सामने मैच का लुत्फ उठाते हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) मुख्य वेन्यू है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया किसी अन्य टीम (भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका आदि) के साथ मुकाबला करती है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के यादगार मुकाबले

साल 1981 में डेनिस लिली और टेरी एल्डरमैन ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई थी। 2008 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार जीत हासिल की। 2020 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND Boxing Day Test: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? जिसके लिए बिक गए 90 हजार टिकट, जानें इतिहास और इसका महत्व

ट्रेंडिंग वीडियो