scriptYear Ender 2024: इस साल में इन 14 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कई नाम चौंकाने वाले | Year Ender 2024: From James Anderson to David Warner foreign Legends who retired from cricket | Patrika News
क्रिकेट

Year Ender 2024: इस साल में इन 14 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कई नाम चौंकाने वाले

साल 2024 में ढेरों दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसमें मुख्य नाम भारत के रविचंद्रन अश्विन का है। लेकिन 14 ऐसे विदेशी दिग्गज भी हैं। जिन्होंने इस साल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 06:52 pm

Siddharth Rai

Year Ender 2024: साल 2024 के बीतते-बीतते इस वर्ष भी कई दिग्गज क्रिकेटरों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इनमें ताजा नाम भारत के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का है। इस लिस्ट में उन दिग्गज विदेशी क्रिकेटरों का नाम दिया गया है जिन्होंने साल 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक या कई प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
लिस्ट में टॉप नाम जेम्स एंडरसन का है जिन्होंने पहले ही विदाई की योजना बना ली थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में उनका अंतिम टेस्ट मैच दिया गया था। एंडरसन ने 12 जुलाई, 2024 को सभी प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 704 टेस्ट विकेट लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने तेज गेंदबाज के तौर पर करियर का समापन किया।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने साल 2024 की शुरुआत में संन्यास ले लिया था। सलामी बल्लेबाज ने सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला और 6 जनवरी, 2024 को खेल के महान ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाजों में से एक के रूप में संन्यास ले लिया।
नील वैगनर न्यूजीलैंड के एक शानदार तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने 27 फरवरी, 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वैगनर की सबसे बड़ी उपलब्धि न्यूजीलैंड की पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जीत में उनकी खास भूमिका थी।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया। उनके अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 423 रन की जीत दर्ज की। साउदी को सर रिचर्ड हेडली की उपस्थिति में एक विदाई समारोह में बोलने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 391 टेस्ट विकेट के साथ 17 साल लंबे करियर का समापन किया। न्यूजीलैंड के लिए उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट केवल रिचर्ड हेडली (431) ने ही लिए हैं।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने भी साल 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम से बाहर किए जाने के बाद उनका यह फैसला आया। 37 वर्षीय मोइन ने 2014 में इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर के तौर पर अपनी भूमिका को सटीकता से अंजाम दिया।
ऐसे ही बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा था कि मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे लेकिन वह यह मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे ही उनके टेस्ट करियर का भी समापन हो गया।
अन्य बड़े विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को अलविदा कह दिया। ऐसे ही इंग्लैंड के डेविड मलान ने तीनों प्रारूपों को अलविदा कह दिया। लंबे समय तक वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी उठाने वाले दाएं हाथ के एक्सप्रेस बॉलर शैनन गेब्रियल ने भी तीनों प्रारूपों से विदाई ली। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड भी तीनों प्रारूपों को अलविदा कह चुके हैं।
इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी मोहम्मद आमिर और मोहम्मद इरफान जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने संन्यास की घोषणा कर दी। पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। इन तीनों खिलाड़ियों ने तीनों ही फॉर्मेट से क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Year Ender 2024: इस साल में इन 14 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कई नाम चौंकाने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो