आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते – कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सदस्य पहले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड से बात कर रहे थे। उन्होंने जैसे ही कोहली और उनके परिवार को देखा तो सभी पत्रकार भारतीय क्रिकेटर के पास पहुंच गए। इसी बीच कोहली की रिपोर्टर से तीखी नोकझोंक हुई। कोहली ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अपने बच्चों के साथ मुझे कुछ निजता चाहिए; आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते। इसके बाद वह चले गए और फिर वापस आकर कुछ खास मीडियाकर्मियों के सामने अपनी चिंता व्यक्त की। कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मैं अकेला हूं तो कोई बात नहीं। मेरे परिवार की फिल्म बनाने से पहले क्या आपने पूछा?
अपनी शादी से भी मीडिया को रखा था दूर
बता दें कि विराट कोहली अक्सर अपने परिवार को लोगों की नज़रों से दूर रखते नजर आए हैं। इसका सबसे पहले पता तब चला जब उन्होंने 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की। उन्होंने ये शादी इटली में बड़े ही गोपनीय तरीके से की थी। उस शादी में कोहली ने कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया था और मीडिया को अपनी शादी के समारोह से दूर रखा था। बेटे की तस्वीरें आज तक नहीं की सार्वजनिक
जब 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ तो कोहली और अनुष्का शर्मा ने सभी मीडियाकर्मियों से परिवार की गोपनीयता बनाए रखने को कहा। वहीं, इस साल की शुरुआत में फरवरी में कोहली के बेटे अकाय का जन्म हुआ था, लेकिन आज तक उन्होंने अपने बेटे की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं की हैं।