AUS vs IND 3rd Test: आकाशदीप का छक्का देख खुला रह गया विराट कोहली का मुंह, रोहित-गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल
AUS vs IND 3rd Test: गाबा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जब टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी फॉलोअन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी, तब ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी चिंतित था।
AUS vs IND 3rd Test: गाबा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जब टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी, तब ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी चिंतित था। आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की जुझारू पारी ने हारे हुए मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच अब तक 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ये साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा ड्रेसिंग रूम के माहौल को देखकर लगाया जा सकता था। जैसे ही आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर फॉलोअन का खतरा टाला, भारती खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। लेकिन इस पूरे मैच में सबसे बेहतरीन नजारा तब देखने को मिला, जब आकाशदीप ने एक गेंद के बाद छक्का जड़ दिया।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट गंवाकर 252 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज फॉलोऑन बचा चुके हैं और अब पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को और कम करने की कोशिश करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। पैट कमिंस के ओवर में जब आकाशदीप के बल्ले से चौका निकला, तो भारत ने फॉलोऑन बचा लिया और ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। विराट कोहली तो चौका लगते ही उछल पड़े, उन्होंने रोहित शर्मा और कप्तान गौतम गंभीर के साथ जश्न मनाया। स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस भी झूमने लगे।
लेकिन सबसे शानदार पल तब देखने को मिला जब उसी ओवर में एक गेंद के बाद आकाशदीप ने गेंद को सीधे सीमा रेखा के बाहर मार दिया। यह छक्का देख विराट कोहली का मुंह खुला का खुला रह गया। रोहित और गौतम गंभीर भी उनकी बल्लेबाजी देख काफी खुश नजर आए। टीम इंडिया को यह मैच ड्रॉ कराने के लिए अब कल कम से कम विकेट गंवाने की कोशिश करनी होगी। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था तो दूसरे मैच में कंगारुओं ने वापसी की और सीरीज में बराबरी हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/sports-news/pro-kabaddi-2024-dabang-delhi-kc-beat-bengal-warriorz-to-qualify-for-playoffs-pkl-2024-19239395" target="_blank" rel="noopener">दबंग दिल्ली के सामने बंगाल वॉरियर्स ने टेके घुटने, प्लेऑफ्स की दूसरी टीम हुई कंफर्म
Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 3rd Test: आकाशदीप का छक्का देख खुला रह गया विराट कोहली का मुंह, रोहित-गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल