श्रीलंकाई क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबले माउंट माउंगानुई में 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को खेले जाएंगे और फिर 2 जनवरी को अंतिम मैच के लिए नेल्सन रवाना होगी। टी-20 मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 से 11 जनवरी तक तीन वनडे मैचों में भी भिड़ेंगी।
श्रीलंका ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले थे, जो 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुए थे। इसके बाद वनडे सीरीज में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों में 2-0 से हराया, जिसमें आखिरी मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।
मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की कमान
बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर को टी-20 और वनडे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। वह औपचारिक तौर पर केन विलियम्सन की जगह लेंगे। सैंटनर पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर गई न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन यह नियुक्ति बस उसी सीरीज के लिए थी। फिलहाल अब उन्हें आधिकारिक तौर पर सीमित ओवर प्रारूप के लिए न्यूजीलैंड टीम की कमान सौंप दी गई है। श्रीलंका टी-20 टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो