टाइटंस ने दमदार खेल दिखाते हुए पटना को पानी पिला रखा था लेकिन सुपर टैकल सिचुएशन में 8 अंक लेते हुए पटना ने जो रफ्तार पकड़ी, वह अंत तक थमी नहीं और पटना ने अपने साथ-साथ यूपी का भी रास्ता साफ कर दिया। पटना के लिए देवांक ने 14 अंक लिए जबकि डिफेंस से दीपक और अंकित ने 6-6 अंक लिए। देवांक ने पहली ही रेड पर अंकित औऱ कृष्ण को बाहर कर अपेक्षित शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने आशीष नरवाल का शिकार किया। पवन शानदार खेल रहे थे। उन्होंने चार रेड पर इतने ही अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। देवांक के बोनस के बाद अरकम ने पवन को ब्लाक कर पटना को 6-4 से आगे कर दिया।
अंकित ने हालांकि देवांक को बेस्ट होल्ड कर पवन को रिवाइव करा लिया। चार के डिफेंस में पवन ने शुभम का शिकार कर 1300 रेड्स पूरे किए। ऐसा करने वाले वह पीकेएल के तीसरे खिलाड़ी हैं। पटना सुपर टैकल सिचुएशन में थे औऱ अंकित ने पवन को सुपर टैकल कर लिया। फिर सुधाकर ने एक रिवाइवल लेकर आलआउट टाल दिया। विजय ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ पटना को फिर आलआउट की ओर धकेला। 10 मिनट बाद पटना 10-9 से आगे थे। ब्रेक के बाद टाइटंस ने आलआउट लेते हुए 13-11 की लीड ले ली। आलइन के बाद पटना ने लगातार चार अंक लेकर दो की लीड ले ली। इस बीच टाइटंस ने बराबरी कर ली। हाफटाइम से ठीक पहले देवांक ने एक अंक लेकर स्कोर 19-18 कर दिया।
हाफटाइम के बाद पटना ने लगातार दो अंक के साथ टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर देवांक ने मल्टीप्वाइंटर के साथ उसे आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 26-20 की लीड ले ली। इसी के साथ देवांक ने सुपर-10 भी पूरा किया। आलइन के बाद देवांक ने एक और मल्टीप्वाइंटर लिया। फिर डिफेंस ने पवन को लपक लिया। इस बीच टाइटंस ने लगातार पांच अंक के साथ वापसी शुरू की। फिर विजय ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 27-32 कर दिया। फिर सागर ने देवांक का शिकार कर फासला 4 का कर दिया। फिर आशीष ने शुभम को बाहर कर पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। 30 मिनट के बाद स्कोर 32-29 से पटना के हक में था।
ब्रेक के बाद अजीत ने डू ओर डाई रेड पर सुधाकर को लपक फासला 2 का कर दिया। इस बीच अंकित ने विजय को सुपर टैकल के साथ लीड 4 की कर दी। अंकित ने हाई-5 भी पूरा किया। इसके बाद गुरदीप ने पवन को सुपर टैकल कर स्कोर 36-30 कर दिया। अयान के आउट होने के साथ पटना फिर सुपर टैकल सिचुएशन में थे। इस बार दीपक ने आशीष को टैकल कर स्कोर 38-31 कर दिया। दीपक ने भी हाई-5 पूरा किया। तीन मिनट बचे थे और पटना ने 40-31 की लीड के साथ टाइटंस को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। टाइटंस ने एक सुपर टैकल लिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पटना ने इस मैच में डिफेंस में 9 के मुकाबले 18 लिए। टाइटंस ने हालांकि पवन और विजय (9-9 अंक) की बदौलत रेड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 21 के मुकाबले 23 अंक लेकिन चार सुपर टैकल उसे भार पड़ गए। टाइटंस के लिए अंकित ने भी हाई-5 लगाया।