scriptहॉकी इंडिया लीग की भव्य अंदाज में होगी वापसी, ओपनिंग सेरेमनी को लेकर जानें सबकुछ | HIL: Sara Ali Khan, King to headline star-studded opening ceremony | Patrika News
खेल

हॉकी इंडिया लीग की भव्य अंदाज में होगी वापसी, ओपनिंग सेरेमनी को लेकर जानें सबकुछ

Hockey India League 2024-25: हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2024-25 की वापसी होने जा रही है। इसकी शुरुआत राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में एक भव्य ओपनिंग से होगी। जो 28 दिसंबर को ओपनिंग मैच से पहले होगी।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 09:54 pm

satyabrat tripathi

Hockey India League 2024-25: बहुप्रतीक्षित हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2024-25 की वापसी भव्य अंदाज में होने जा रही है। इसकी शुरुआत राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में एक भव्य ओपनिंग से होगी, जो 28 दिसंबर को शुरुआती मैच से पहले होगी। यह आयोजन खेल, मनोरंजन और अत्याधुनिक तकनीक का उत्सव होगा, जिसमें शीर्ष भारतीय हस्तियां ‘हॉकी का जश्न’ थीम के तहत शानदार प्रदर्शन करेंगी।
बॉलीवुड की सनसनी सारा अली खान और मशहूर संगीत कलाकार किंग अपने शानदार प्रदर्शन से शाम के मुख्य आकर्षण होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित श्यामक डावर डांस ट्रूप गतिशील कोरियोग्राफी के साथ मंच को जीवंत कर देगा।
प्रशंसकों को एक्शन के करीब लाने के प्रयास में राउरकेला में दर्शकों के लिए उद्घाटन समारोह और सभी एचआईएल 2024-25 मैचों के टिकट निःशुल्क होंगे। इस पहल का उद्देश्य देश भर के प्रशंसकों के लिए लीग को और अधिक सुलभ बनाना है, ताकि वे विश्व स्तरीय खेल तमाशा लाइव देख सकें।
यह भी पढ़ें

जहीर खान जैसा एक्शन.. सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, आखिर कौन है सुशीला मीणा, जिसके खूब हो रहे चर्चे?

हॉकी इंडिया लीग के चेयरपर्सन दिलीप टिर्की ने कहा, “राउरकेला हॉकी के प्रति गहरा प्रेम रखने वाला शहर है, और यह उचित ही है कि हम यहां इतने भव्य समारोह के साथ लीग का शुभारंभ करें।”
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) गवर्निंग कमेटी के सदस्य भोला नाथ सिंह ने उद्घाटन समारोह के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, “इस साल का उद्घाटन समारोह पहले कभी नहीं हुआ है। हम इसे हॉकी का एक सच्चा उत्सव बनाना चाहते है, जिसमें मनोरंजन और नवाचार का ऐसा मिश्रण हो जो प्रशंसकों को उत्साहित करे और खेल को उनके करीब लाए”

हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का उद्घाटन समारोह कहां देखें?

एचआईएल 2024-25 उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और दूरदर्शन नेटवर्क के अन्य चैनलों पर किया जाएगा। प्रशंसक प्रसार भारती के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर भी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। सोनी नेटवर्क के माध्यम से देखने वालों के लिए, मैच सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी) और सोनी टेन 4 (तमिल और तेलुगु) पर एसडी और एचडी दोनों में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, एक्शन को सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Hindi News / Sports / हॉकी इंडिया लीग की भव्य अंदाज में होगी वापसी, ओपनिंग सेरेमनी को लेकर जानें सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो