रैना ने एक कार्यक्रम में बताया कि धोनी ने पहले कुछ दिन तो इसे हल्के में लिया। इस दौरान सिर्फ जिम पर अपना ध्यान लगाए रखा। इसके बाद वह धीरे-धीरे रंग में आते गए और काफी अच्छा शॉट खेल रहे थे। इस दौरान उनकी फिटनेस भी काफी अच्छी दिख रही थी। वह जरा भी थक नहीं रहे थे। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल जुलाई के बाद से क्रिकेट मैदान में कदम नहीं रखा है। वह पिछली बार आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2019 (ICC ODI Cricket World Cup) में दिखे थे। धोनी आखिरी बार विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उतरे थे। इसके बाद से वह मैदान से बाहर हैं और आईपीएल-2020 (IPL-2020) के जरिये मैदान पर वापसी करने वाले थे।
रैना ने कहा कि इस समय उनकी तैयारी काफी अलग थी। वह धोनी के साथ टीम इंडिया में कई सालों तक खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि माही भाई जब भी चेन्नई में होते हैं तो वह करीब दो-चार घंटे बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन इस बार वह न सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे थे, बल्कि सुबह-सुबह जिम भी कर रहे थे। उसके बाद शाम को वह मैदान पर आकर तीन घंटे तक बल्लेबाजी करते थे।
रैना ने कहा, आईपीएल का है इंतजार
रैना ने कहा, लेकिन इस बार समय अलग है। इसलिए उन्हें इस बात का इंतजार है कि मैच जल्द से जल्द शुरू हो। रैना ने कहा कि जब कोई कड़ी मेहनत करता है तो प्रार्थनाएं और आशीर्वाद उन्हें अपना रास्ता दिखा देती हैं। इस बार सबसे अच्छी बात यह थी कि वह, अंबाती रायडू, माही भाई और मुरली विजय एक ग्रुप में बल्लेबाजी कर रहे थे।