ऋतुराज ने 74 गेंद में ठोके 148 रन
महाराष्ट्र की ओर से ओपनिंग करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्विसेज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने 74 गेंद का सामना किया और 16 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के संग नाबाद 148 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा ओम भोसले ने 20 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 24 रन और सिद्धेश्वर वीर ने 28 गेंद में 2 चौके संग 22 रन बनाकर नाबाद रहे। सर्विसेज के लिए मोहित ने ठोका अर्द्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी सर्विसेज की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने रही सही कसर पूरी कर दी। सर्विसेज की ओर से मोहित अहलात ने सर्वाधिक रन बनाए। इन्होंने 64 गेंद में 61 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी की दौरान 10 चौके लगाए। उनके अलावा सूरज वशिष्ठ ने नाबाद 22 रन, रजत पालीवाल ने 22 रन, विनीत ने 14 रन, अर्जुन शर्मा ने 24 रन जबकि पूनिया ने 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रदीप दाधे और सत्यजीत बच्चव ने झटके 3-3 विकेट
महाराष्ट्र के लिए प्रदीप दाधे और सत्यजीत बच्चव ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मुकेश चौधरी ने 2 जबकि रजनीश गुरबानी और अजीम काजी ने 1-1 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।