कांबली का इलाज कर रहे डॉ. विवेक त्रिवेदी ने सोमवार को बताया है कि शुरुआत में उन्हें मूत्र संक्रमण और ऐंठन की शिकायत थी। हालाकि उनकी देखभाल कर रही मेडिकल टीम को कई परीक्षण के बाद उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जमने का पता चला है। उन्होंने बताया कि विनोद कांबली की लगातार निगरानी की जा रही है। मेडिकल टीम मंगलवार को अतिरिक्त जांच करेगी। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को अपनी चिकित्सा सुविधा में जीवन भर मुफ्त इलाज देने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि विनोद कांबली लंबे समय से सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। वह स्वास्थ्य को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें हाल ही में दिग्गज कोच रमाकांच आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ देखा गया था। कांबली को उस दौरान सचिन का हाथ पकड़कर भावुक होते हुए देखा गया था।
विनोद कांबली भारतीय टीम के प्रतिभावान क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच में क्रमश: 2477 और 1084 रन बनाए हैं। उन्होंने स्कूल स्तर पर सचिन तेंदुलकर के साथ ऐतिहासिक 664 रन की नाबाद साझेदारी की थी।