दर्द से कराहते नजर आए थे रोहित शर्मा
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की रविवार को प्रैक्टिस के दौरान की एक वीडियो तेजी से वायरल हुई। इस वीडियो में चोट लगने के बाद वह घुटने पर आईस पैक लगाते दर्द से कराहते देखे गए। अब आकाशदीप ने रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रोहित शर्मा को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। चिंता की कोई बात नहीं है।
चोटें तो लगती ही हैं- आकाशदीप
भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा कि जब आप खेलते हैं तो चोटें तो लगती ही हैं। इसमें चिंता का विषय नहीं है। इसके साथ ही आकाशदीप ने रोहित और विराट से नेट सेशन के दौरान मिले फीडबैक के संबंध में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें इन दोनों से मैच में खुले दिमाग से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मदद मिली। ‘मुझसे शॉर्ट गेंदें कम फेंकने के लिए कहा गया’
उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही नेट में मदद करते हैं। चाहे मैं हूं या फिर हर्षित राणा हमें उनसे गेंदबाजी करने में मदद मिलती है। आकाशदीप ने कहा कि टीम में मेरी भूमिका सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने की है। मुझसे शॉर्ट गेंदें कम फेंकने के लिए कहा गया है।