scriptमेलबर्न टेस्ट में उतरते ही सैम कोंस्टास रचेंगे इतिहास, बनेंगे पैट कमिंस के बाद सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट | Sam Konstas set to become youngest debutant after Pat Cummins against India during Boxing Day Test | Patrika News
क्रिकेट

मेलबर्न टेस्ट में उतरते ही सैम कोंस्टास रचेंगे इतिहास, बनेंगे पैट कमिंस के बाद सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट

Sam Konstas Debut: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा क्रिकेटर सैम कोंस्टास डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं। मेलबर्न टेस्‍ट में उतरते ही कोंस्‍टास पैट कमिंस के बाद इस सदी के दूसरे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट डेब्यूटेंट बन जाएंगे।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 01:04 pm

lokesh verma

Sam Konstas Debut
Sam Konstas Debut: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के सलाम बल्लेबाज नैथन मैकस्‍वीनी टीम मैनेजमेंट की उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतर सके। मैकस्‍वीनी ने इस सीरीज की छह पारियों में महज 72 रन बनाए। इसके चलते उन्‍हें टीम स्‍क्‍वॉड से बाहर कर सिडनी के 19 वर्षीय युवा क्रिकेटर सैम कोंस्टास को मौका दिया गया है, बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं। मेलबर्न टेस्‍ट में उतरते ही कोंस्‍टास पैट कमिंस के बाद इस सदी के दूसरे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट डेब्यूटेंट बन जाएंगे।

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में लेंगे नाथन मैकस्वीनी की जगह!

सैम कोंस्‍टास को विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार शैली के लिए जाना जाता है। कोंस्टास ने दक्षिण अफ्रीका में 2023 अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से वैश्विक मंच पर अपना नाम बनाया। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। कोंस्‍टास ने अब तक सिर्फ 11 प्रथम श्रेणी मैच में 42.23 की औसत से 718 रन बनाए हैं। ग्रीक हेराल्ड के अनुसार, वह बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में नाथन मैकस्वीनी की जगह लेंगे।

भारत के खिलाफ हाल ही में जड़ा था शतक

बता दें कि पीएम इलेवन के लिए भारत के खिलाफ़ पिंक बॉल टेस्‍ट में सैम कोंस्‍टास ने 97 गेंदों पर 107 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली, जिसके बाद अब चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम में शामिल किया है। कोंस्‍टास ने मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी के खिलाफ काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें

आखिर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ क्यों होता है विरोधी टीम जैसा व्यवहार, ख्वाजा का बड़ा खुलासा

चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, जे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।

Hindi News / Sports / Cricket News / मेलबर्न टेस्ट में उतरते ही सैम कोंस्टास रचेंगे इतिहास, बनेंगे पैट कमिंस के बाद सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट

ट्रेंडिंग वीडियो