कोहरे की वजह से सुबह के सत्र में खेल नहीं हो सका, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी करने का फैसला उलटा पड़ता दिखाई दिया। दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट महज 46 रन पर गंवा दिए थे। शान मसूद (11), मुहम्मद हुरैरा (6), बाबर आजम (8) और कामरान गुलाम (5) को कैरेबियाई गेंदबाजों ने जल्द पवेलियन भेजकर पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी थी।
हालाकि सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने सूझबूझ भारी पारी खेलते हुए ना सिर्फ अपनी टीम को संभाला बल्कि दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद रहते हुए 5वें विकेट के लिए 97 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। दोनों अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं।
जायडेन सील्स ने झटके तीन विकेट
वेस्टइंडीज के 23 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं गुडाकेश मोती ने एक विकेट चटकाए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कैरेबियाई टीम का कोई भी बॉलर विकेट झटकने में कामयाब नहीं हो सका। जायडेन सील्स ने पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा, “हमें अच्छी गेंदें फेंकना जारी रखना होगा। स्पिनर या तेज गेंदबाज के रूप में हमारे लिए पिच में हमेशा कुछ न कुछ होता है। यह हमारी अच्छी गेंदों को यथासंभव लंबे समय तक फेंकने की बात है। मुझे लगता है कि इस पिच पर 250 के आसपास का स्कोर शायद एक अच्छा स्कोर है।