भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने पहले गेम में आक्रामक खेल दिखाते हुए 21-10 के बड़े अंतर से एकतरफा जीत हासिल की। वहीं, दूसरे गेम में भी 7वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरे गेम को भी 21-17 से जीतकर अपने नाम कर लिया।
पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज का सफर समाप्त
वहीं, पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों की हार के साथ एकल प्रतियोगिता में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को महिला एकल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग से 9-21, 21-19, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पुरुष एकल मुकाबले में किरण जॉर्ज को चीन के वेंग होंग यांग ने 13-21, 19-21 से सीधे गेम में हराया।
क्वार्टर फाइनल में हार से निराश भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने कहा, निश्चित तौर पर यह दुखद है कि इतने कड़े संघर्ष के बावजूद मैं तीसरे सेट में हार गई। मुझे मजबूत वापसी करनी थी। उस समय कोई भी उस अंक को हासिल कर सकता था या गंवा सकता था। मुझे और अधिक निरंतरता दिखानी होगी।