scriptआराम नहीं! BCCI ने जायसवाल-पंत और गिल को इस वजह से टी20 से किया ड्रॉप, पढ़ें पूरी रिपोर्ट | Yashasvi Jaiswal Rishabh Pant and Shubman Gill dropped from T20I to play Ranji Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

आराम नहीं! BCCI ने जायसवाल-पंत और गिल को इस वजह से टी20 से किया ड्रॉप, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगर गिल, पंत और जायसवाल को रणजी खिलाने का निर्णय लिया गया है तो इन तीनों खिलाड़ियों को आराम नहीं बल्कि टी20 टीम से ड्रॉप किया गया है।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 11:44 am

Siddharth Rai

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, दायें हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेट कीपर ऋषभ पंत को जगह मिली है। ऐसा माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए आराम दिया है।

संबंधित खबरें

लेकिन अब बीसीसीआई ने टीम से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज में अपने -अपने राज्यों की टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे। अब सवाल यह उठता है कि अगर इन खिलाड़ियों को टी20 से ड्रॉप नहीं आराम दिया गया था तो वे चार दिन का रणजी ट्रॉफी क्यों खेल रहे हैं?
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगर यह निर्णय लिया गया है तो इन तीनों खिलाड़ियों को आराम नहीं टी20 से ड्रॉप किया गया था। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट कहता है कि इन्हें आराम दिया गया है और लय हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी के माध्यम से मैच टाइम दे रहे हैं, तो एक रणजी मुकाबले से अच्छा उन्हें 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए चुनना चाहिए था।
इस से इन तीनों को अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर मिलता और इंग्लैंड के उन कुछ गेंदबाजों के साथ खेलने का मौका मिलता जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज में उनके खिलाफ खेलने वाले हैं। बता दें टी20 सीरीज के बाद भारत इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा और काफी अधिक संभावनाएं हैं कि यह तीनों खिलाड़ी ही उस सीरीज का हिस्सा होंगे।
रणजी ट्रॉफी के छठे दौर में जायसवाल मुंबई, गिल पंजाब और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। जायसवाल-गिल के अलावा, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हर्षित राणा के भी रणजी खेलने की संभावना है। मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के साथ प्रैक्टिस करते दिखे हैं, जबकि विराट कोहली, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को दिल्ली के रणजी संभावितों में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के छठे दौरे के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / आराम नहीं! BCCI ने जायसवाल-पंत और गिल को इस वजह से टी20 से किया ड्रॉप, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो